Will Jacks smashes fastest century in SA20 history: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी-20 लीग (SA20) में आरसीबी (RCB) की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज विल जैक्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली. विल जैक्स (Will Jacks) ने प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 41 गेंदों पर शतक ठोका, अपनी तूफानी पारी में विल जैक्स ने 9 छक्के लगाए. डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में विल जैक्स ने 42 गेंद पर 101 रन की पारी खेली, जिसमें 9 छक्के के अलावा 8 चौके भी लगाए. यानी कुल 17 गेंदों पर बल्लेबाज ने 86 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोर कर कोहराम मचा दिया. विल जैक्स की पारी के दम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बना पाने में सफल रही. वहीं, डरबन सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 187 रन ही बना सकी. प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम मैच को 17 रन से जीतने में सफल रही.
विल जैक्स का करिश्मा, चौके और छक्के से बटोर लिए 86 रन
विल जैक्स ने सिर्फ चौके और छक्का लगाकर 86 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी देखने लायक थी. बल्लेबाजी के अलावा विल जैक्स ने गेंदबाजी से भी कमाल किया और 3 ओवर के स्पेल में 18 रन खर्च करते हुए दो विकेट भी लिए. जैक्स के द्वारा जमाया गया 41 गेंद पर शतक साउथ अफ्रीका टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है .
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण
आईपीएल में आरीबी की ओर से खेलेंगे विल जैक्स
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में विल जैक्स आरसीबी ( Will Jacks in RCB) की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं . कोहली की आरसीबी ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में विल जैक्स को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में अब जब साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में विल जैक्स ने धमाकेदार पारी खेली है तो यह उम्मीद बंध गई है कि यह बल्लेबाज आईपीएल 2024 में भी ऐसी ही तूफानी बल्लेबाजी कर आरसीबी को कई मैच जीताने में सफल रहेगा. आरसीबी के फैन्स यकीनन विल जैक्स से काफी खुश होंगे.