ऐसा याराना शायद ही कहीं और देखने को मिले, कांबली ने पोस्ट किया दोस्ती की मिसाल वाला Video

विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर
मुंबई:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) और 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों ही दिग्गज अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक साथ नजर आ जाते हैं. इसके अलावा दोनों ही दिग्गजों को हमेशा एक दूसरी की प्रशंसा करते हुए भी देखा जाता है. 

इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विनोद कांबली ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने घर की दीवाल में लगे अपने और सचिन की यादों को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अब से लेकर क्रिकेट के शुरूआती पलों तक की यादें नजर आ रही हैं. 

Koo App
दोस्ती के मायने हर कोई समझ नहीं पाता, क्योंकि शायद हर किसी को एक अच्छा और सच्चा दोस्त नहीं मिलता. मैं बहुत खुशनसीब हूं की सचिन जैसा यार मेरे पास है. मेरे घर के इस कोने में सिर्फ ऐसी खुबसूरत यादें हैं जिन्हें मैं पूरी जिंदगी संभाल कर रखूंगा और ये बुनी हुई हैं इन तस्वीरों से. #koooftheday #sachintendulkar #Dosti #Vinodkamblicorner- Vinod Kambli (@vinodkambli) 30 Dec 2021

BBL में सिडनी के खिलाड़ी ने पकड़ा अबतक का सबसे हैरान कर देना वाला कैच, लोगों का यकीन कर पाना हुआ मुश्किल, देखें Video

कांबली ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'दोस्ती के मायने हर कोई समझ नहीं पाता, क्योंकि शायद हर किसी को एक अच्छा और सच्चा दोस्त नहीं मिलता. मैं बहुत खुशनसीब हूं की सचिन जैसा यार मेरे पास है. मेरे घर के इस कोने में सिर्फ ऐसी खुबसूरत यादें हैं जिन्हें मैं पूरी जिंदगी संभाल कर रखूंगा और ये बुनी हुई हैं इन तस्वीरों से.'

बता दें कांबली और तेंदुलकर दोनों ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट की शुरूआती बारीकियां कोच रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) से प्राप्त की थी. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती भी खुल फली फूली. कांबली क्रिकेट के मैदान से अंदर बाहर होते रहे, लेकिन सचिन ने क्रिकेट के मैदान में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

Advertisement

हिमाचल ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी

. ​

Featured Video Of The Day
Best TV of 2024 | 2024 का बेस्ट स्मार्ट टीवी | Gadgets 360 With TG Year-Ender Special
Topics mentioned in this article