बैटिंग करते समय स्टंप छोड़कर अजीबोगरीब तरीके से खड़े हो गए Steve Smith, गेंदबाज हो गया कंफ्यूज- Video

Batsmen With the Funniest Batting Stance: सिडनी सिक्‍सर्स के बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बिग बैश लीग (BBL 2023)  में धमाका कर दिया है और बीबीएल की लगातार दो पारियों में शतक लगाने में सफल हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Steve Smith ने अजीब अंदाज में की बल्लेबाजी

Batsmen With the Funniest Batting Stance: सिडनी सिक्‍सर्स के बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बिग बैश लीग (BBL 2023)  में धमाका कर दिया है और बीबीएल की लगातार दो पारियों में शतक लगाने में सफल हो गए हैं. दरअसल, स्मिथ ने एक ओर जहां गुरुवार को एडिलेड स्‍ट्राइकर्स के खिलाफ 56 गेंदों में तूफानी शतकीय पारी खेलकर धमाल मचाया था तो वहीं शनिवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में 66 गेंद पर नाबाद 125 रन बनाने में सफल रहे. स्मिथ ने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 9 छक्के उड़ाए. स्मिथ ने जिस अंदाज में गेंदबाजों की धुनाई की वह कमाल का रहा.

दरअसल, स्मिथ अपनी बल्लेबाजी के दौरान फनी एक्ट करने में माहिर हैं. खासकर बैटिंग के दौरान उनकी हरकत फैन्स को हंसने पर मजबूर कर देती है. जिसके कारण गेंदबाज भी चकित रह जाते हैं. अब बीबीएल के 50वें मैच में भी ऐसा ही हुआ. जब स्मिथ ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दौरान स्टंप को छोड़कर अजीबोगरीब तरीके से खड़े होकर गेंदबाज की गेंद पर शॉट मारते दिखे. यह देखकर गेंदबाजों का लाइन और लेंथ भी बिगड़ सा गया. गेंदबाजों को उनके लाइन और लेंथ को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो गई. 

Advertisement

वैसे, स्मिथ टी-20 क्रिकेट में लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बैटर बन गए हैं. उनसे पहले टी-20 क्रिकेट में ऐसा कमाल का कारनामा डेविड वॉर्नर, उन्मुक्त चंद, ल्युक राइट, माइकल कलिंगर, केविन पीटरसन, मार्को मारिस, रीजा हेंड्रिक्स, ईशान किशन और शिखर धवन ने किया था. 

Advertisement

मैच की बात करें तो बारिश के कारण मैच को 19 ओवर का कर दिया गया था. स्मिथ की तूफानी 125 रन की पारी के दम पर सिडनी सिकसर्स की टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 187 रन बनाए थे जिसके बाद सिडनी थंडर्स की टीम 14.4 ओवर में केवल 62 रन ही बना सकी, स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

IND vs NZ: सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के लिए रखा नया नाम, सुनकर लाइव TV पर शर्मा गए युवा बल्लेबाज

Advertisement

"मैंने हमेशा ही अभ्यास की जगह इस तरीके को वरीयता दी", प्लेयर ऑफ द मैच शमी ने अपनी भूमिका पर बोले

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?
Topics mentioned in this article