ishan Kishan Rohit Sharma, IND vs WI: ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर अपना डेब्यू किया. पहले टेस्ट मैच में ईशान को बल्लेबाजी करने का मौका ज्यादा नहीं मिला औ 20 गेंद खेलकर 1 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि ईशान ने अपनी विकेटकीपिंग से फैन्स का दिल जरूर जीता. इसके अलावा ईशान को मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से डांट भी पड़ी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, हुआ ये कि ईशान अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने उतरे तो खाता खोल पाने में देरी कर रहे थे. ऐसे में दूसरी ओर कप्तान रोहित भारतीय टीम की पारी घोषित करना चाहते थे. जिसके कारण रोहित ने ईशान को इशारा करके जल्दी से अपना खाता खोलने के लिए कहते दिखे, लेकिन ईशान के लिए सिंगल लेना काफी मुश्किल हो रहा था. दूसरी ओर पारी की घोषणा में देरी होने के डर से कप्तान रोहित, ईशान पर ड्रेसिंग रूम से ही चिल्ला-चिल्ला कर उन्हें जल्दी से खाता खोलने का इशारा करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि 19 गेंद खेलने के बाद 20वीं गेंद पर ईशान ने सिंगल लेकर अपने डेब्यू मैच में खाता खोला.
वहीं, दूसरी ओर भारत की टीम यह मैच एक पारी और 141 रन से जीतने में सफल रही. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार 171 रन बनाए तो वहीं रोहित ने 103 रन क पारी खेली, इसके अलावा विराट कोहली 71 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. मैच में अश्विन ने घातक गेंदबाजी की और 12 विकेट लेने में सफल रहे.
अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरी पारी में 7विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. शानदार शतकीय पारी खेलने के वाले जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है. टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...