साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का कोहराम, जहां-तहां लगाए शॉट, 6 गेंद पर कूट डाले 34 रन- Video

T20 blast (टी-20 ब्लास्ट) के क्वार्टरफाइनल में समरसेट ने डर्बीशायर को 191 रन से हराकर धमाल मचा दिया. टी-20 क्रिकेट में यह रनों के हिसाब ( in full-member countries) से सबसे बड़ी जीत है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का कोहराम

T20 blast (टी-20 ब्लास्ट) के क्वार्टरफाइनल में समरसेट ने डर्बीशायर को 191 रन से हराकर धमाल मचा दिया. टी-20 क्रिकेट में यह रनों के हिसाब ( in full-member countries) से सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हिला कर रख दिया है. दरअसल समरसेट ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 265 रन बनाए जिसके बाद डर्बीशायर की टीम केवल 74 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से समरसेट की टीम यह मैच 191 रन के भारी अंतर से जीतने में सफल रही. एक ओर जहां टी-20 क्रिकेट में रनों के हिसाब से पूर्ण सदस्य वाली टीम द्वारा यह सबसे बड़ी जीत दर्ज हुई तो वहीं दूसरी ओर समरसेट के बल्लेबाज रिले रोसौव (Rilee Rossouw) ने जो कमाल अपनी बल्लेबाजी से किया है उसे पूरा क्रिकेट वर्ल्ड अब याद रखेगा. 

* Ind vs Eng 2nd T20I: भुवी के इस चक्रव्यूह में फंसे बटलर, नए रिकॉर्ड की ओर भुवनेश्वर, विश्व कप से पहले खोल दी पोल  

Ind vs Eng 2nd T20I: इस परफॉरमर को नहीं मिली भारतीय XI में जगह, तो फैंस बुरी तरह से भड़के

Advertisement

Ind vs Eng 2nd T20I: दूसरे टी20 से पहले भुवनेश्वर की तूफानी इनस्विंगर बनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय, video 

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

दरअसल रोसौव ने केवल 36 गेंद पर 93 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. रिले रोसौव  ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट मारे जिसने फैन्स को झूमने पर मजबूर दिया. अपनी पारी के दौरान हर तरह के शॉट खेलकर रोसौव ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. 

Advertisement

इतना ही नहीं अपनी विस्फोटक पारी के दौरान रिले रोसौव ने एक ओवर में 36 रन भी बनाने में सफलता पाई. दरअसल विरोधी टीम के गेंदबाज डर्बीशायर के खिलाफ रोसौव ने 6 गेंद पर धमाका किया और ओवर में सभी गेंद पर चौके और छक्के लगाए. 

समरसेट की पारी के 15वें ओर में रिले रोसौव ने पहली दो गेंद पर छक्का जमाया, फिर तीसरी गेंद पर चौका जमाने में सफल रही. वहीं, चौथी गेंद नो बॉल रही जिसपर एक रन ही बन सका, फिर अगली गेंद पर रोसौव  ने छक्का लगाया. पांचवीं और छठी गेंद पर भी बल्लेबाज रोसौव ने छक्का जमाकर ओवर में कुल 35 रन बटोरे, इस ओवर की टाइमलाइन कुछ ऐसा था - 6 6 4 N 6 6 6 (5 छक्के और 1 चौके, 1 नो बॉल). सोशल मीडिया पर रोसौव (Rilee Rossouw) की बल्लेबाजी की चर्चा खूब हो रही है. 

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article