अफगानिस्तानी विकेटकीपर ने 'धोनी' बनकर लिया हैरत भरा कैच, देखकर बल्लेबाज भी हैरान, Video

Rahmanullah Gurbaz Catch viral: केकेआर के विकेटकीपर गुरबाज ने मैच के दौरान एक ऐसा कैच लपका जिसने धोनी का याद दिला दी. फैन्स लगातार गुरबाज के इस कैच की तारीफ सोशल मीडिया पर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
KKR vs PBKS, IPL 2023 गुरबाज के कैच ने लूटी महफिल

Rahmanullah Gurbaz Catch viral: केकेआर (KKR) के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच के दौरान एक ऐसा कैच लिया जिसे देखकर फैन्स को धोनी की याद आ गई. गुरबाज़ ने जिस अंदाज में कैच लेने के लिए गेंद पर झपट्टा मारी, उस अंदाज की तुलना धोनी से होने लगी है. दरअसल, केकेआऱ के विकेटकीपर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में झपट्टा ने एक नहीं बल्कि 4 कैच लपके, जिसमें उन्होंने जिस तरह से प्रभसिमरन सिंह का कैच लपका वह बेहद ही कमाल का था. दरअसल, प्रभसिमरन का कैच लपकने के लिए गुरबाज को 'सुपरमैन' की तरह हवा में छलांग लगाकर कैच को पकड़ना पड़ा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Catch viral on Internet) हो रहा है. 

रसेल ने रिंकू सिंह के लिए विकेट किया कुर्बान, फिर केकेआर के 'बाजीगर' ने आखिरी गेंद पर ऐसे किया मैच फिनिश, Video

गेंदबाज हर्षित राणा की गेंद पर प्रभसिमरन ने लेग साइड पर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहिरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर गुरबाज को पास गई. चूकी गेंद लेग स्टंप की ओर थी, ऐसे में विकेटकीपर भी लेग साइड की ओर आ गए थे. लेकिन गेंद बल्ले से लगकर दूसरी तरफ जाती नजर आई. ऐसे में गुरबाज ने छलांग लगाकर कैच को करने की कोशिश की,  एक प्रयास में विकेटकीपर गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे थे, लेकिन दूसरे प्रयास में गुरबाज ने कैच को पकड़कर प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन की राह दिखा दी.

Advertisement
Advertisement

प्रभसिमरन मैच में केवल 12 रन ही बना सकी.  वहीं, जिस अंदाज में प्रभसिमरन का कैच गुरबाज ने पकड़ा था उस अंदाज को देखकर लोगों को धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई. दरअसल, आईपीएल 2020 में धोनी ने केकेआर के खिलाफ ऐसा ही कुछ करके केकेआऱ बल्लेबाज शिवम मावी का कैच लपका था. अब गुरबाज के अंदाज को लेकर फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

src="" charset="utf-8"> मैच की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान नितीश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को यहां पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को पांच विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा.

Advertisement

पंजाब के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने नितीश राणा (51), रसेल (42) और जेसन रॉय (38) की पारियों से अंतिम गेंद पर पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। रिंकू सिंह (10 गेंद में नाबाद 21) ने अंतिम गेंद पर अर्शदीप सिंह पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई, रसेल ने 23 गेंद में तीन छक्के और तीन चौके मारे.

--- ये भी पढ़ें ---

* "IPL 2023: शिखर धवन ने लगाया ख़ास ‘अर्धशतक', कोहली-वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
* Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अब श्रीलंका में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन - रिपोर्ट्स

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: कल से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र का एजेंडा क्या होगा?