Tim David Awed By KL Rahul's Winning Celebration: आईपीएल IPL 2025 के चिन्नास्वामी स्टेडियम में धमाकेदार मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 6 विकेट से हरा दिया, और इस जीत के हीरो रहे KL राहुल. उन्होंने नाबाद 93 रन बनाए, और उन्होंने छक्का लगाकर मैच को खत्म किया. लेकिन असली मसाला तो केएल राहुल की सेलिब्रेशन थी, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. इस सेलिब्रेशन से RCB के टिम डेविड तो इतने इंप्रेस हो गए कि वो भी राहुल की नकल उतारते नजर आए. अब इस सेलिब्रेशन का जलवा ऐसा था कि RCB के टिम डेविड (Tim David) भी फैन हो गए. डेविड को राहुल की ये अदा इतनी पसंद आई कि वो वही स्टाइल कॉपी करने लगे. बल्ले को जमीन में गाड़ने का अंदाज, वो जोश... डेविड बस देखते रह गए और नकल उतारने लगे. डेविड ने तो साफ कर दिया कि राहुल का ये अंदाज गजब का था.
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. विराट कोहली भी इस ड्रामे का हिस्सा बने. जब RCB ने एक विकेट लिया, तो कोहली ने राहुल की तरफ देखकर जश्न मनाया, जैसे कुछ ताना मार रहे हों. लेकिन राहुल ने जवाब बल्ले से दिया. जीत के बाद राहुल के जेस्चर को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो कह रहे हैं, "मेरा मैदान है ये" और पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भी राहुल का स्वैग कम नहीं हुआ. उन्होंने कहा, "ये मेरा घर है, मैं इसे सबसे बेहतर जानता हूं. यहां खेलने में मजा आया."
राहुल ने ये भी बताया कि विकेटकीपिंग करते वक्त उन्होंने पिच को अच्छे से पढ़ लिया था. गेंद थोड़ी रूक कर आ रही थी, लेकिन एक जैसी थी. लेकिन इस सब में एक मसाला और है. RCB ने ऑक्शन में राहुल को नहीं लिया, और अब फैंस सोशल मीडिया पर बोल रहे हैं, "RCB ने गलत लड़के से पंगा ले लिया." राहुल ने तो बल्ले से ऐसा तमाचा मारा कि RCB मैनेजमेंट को शायद अब नींद नहीं आ रही होगी. चिन्नास्वामी में दूसरी हार, और वो भी राहुल के हाथों, जो उनका पुराना घर है.