'360 डिग्री' बल्लेबाज बन एशिया कप में तहलका मचाने को तैयार कोहली, प्रैक्टिस में दिखा होश उड़ाने वाला अंदाज- Video

Asia Cup 2022: एशिया कप के आगाज से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) खुद के फॉर्म में वापसी को लेकर अपनी बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान कई-कई तरह के शॉट खेल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोहली का 360 डीग्री वाला अंदाज

Asia Cup 2022: एशिया कप के आगाज से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) खुद के फॉर्म में वापसी को लेकर अपनी बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान कई-कई तरह के शॉट खेल रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें किंग कोहली 'रिवर्स स्वीप' शॉट की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में कोहली स्पिनर चहल की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारते दिख रहे हैं. दरअसल विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो हमेशा अपनी बेहतरीन तकनीक के सहारे शॉट मारते हैं लेकिन पिछले 3 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाने का दबाव अप उनकी तकनीक पर भी दिख रहे हैं.

यही कारण है कि अब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 360' शॉट को भी आजमाना शुरू कर दिया है. यानि इस बार एशिया कप में कोहली अपनी बल्लेबाजी के दौरान  हैरतअंगेज शॉट मारते हुए भी दिख सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि एशिया कप से पहले कोहली प्रैक्टिस के दौरान अपनी बल्लेबाजी पर खूब मेहनत कर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी प्रैक्टिस को देखकर यह समझा जा रहा है कि इस बार कोहली का जलवा दिखेगा और वो एशिया कप में फॉर्म में वापसी करेंगे.  एशिया कप में कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. 

Advertisement

उर्वशी रौतेला ने फिर से मचाया बबाल, इस बार लिखा, 'अपनी साइड की स्टोरी न बताकर तुम्हारी रेप्यूटेशन बचाई..'

Advertisement

बता दें कि एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है और यह टी-20 इंटरनेशनल में विराट का 100वां मैच होगा. ऐसा करते ही कोहली भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट कोहली ने अभी तक 99 टी20 मैचों के अलावा 102 टेस्ट और 262 वनडे मैच खेले हैं. इसके अलावा रोहित के बाद 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय होंगे.

Advertisement

बाबर-विराट की 'दोस्ती' पर पाकिस्तान कोच का रिएक्शन, Asia Cup में भारत-पाक मुकाबले पर ये कहा 

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, World Championships में पहला मेडल पक्का किया

MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article