IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में कोहली को बेबी एबी यानि डेवाल्ड ब्रेविस (BABY AB Dewald Brevis) ने LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी. आउट होने के बाद कोहली काफी गुस्से में दिखे थे. दरअसल कोहली अंपायर के फैसले से खफा हो गए थे. यही कारण था कि बल्ले को जमीन पर मारते हुए कोहली पवेलियन लौटे थे. हालांकि यह मैच आरसीबी जीतने में सफल रहा था लेकिन कोहली के गुस्से ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब मैच के बाद का एक प्यारा वीडियो सामने आया जिसे देखकर फैन्स फूले नहीं समां रहे हैं. दरअसल विराट (Virat Kohli) मैच के बाद बेबी एबी से पहली बार मिले और जिस तरह का रिएक्शन दिया वो खूब वायरल हो रहा है.
कोहली ने बेबी एबी से हाथ मिलाया और साथ ही जो बातें कहीं हैं उसे सुनकर फैन्स भी गदगद हैं. दरअसल जैसे ही कोहली बेबी एबी (BABY AB) से मिले वैसे ही हंसते हुए कहते हैं. 'हां..पहली मिटिंग, 'यंग मैन बहुत बढ़िया हमारी पहली मुलाकात काफी शानदार रही, मुझे पहली बॉल पर आउट कर दिया था, कैसा लग रहा है तुम्हें मजे उठा रहे हो.. अच्छा अनुभव होगा' यह वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में डेवाल्ड ब्रेविस जब पहली बार गेंदबाजी करने आए तो अपनी गेंद पर उन्होंने कोहली के LBW आउट कर दिया था. हालांकि कोहली ने डीआरएस लिया था लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था. दरअसल कोहली को लगा कि गेंद उनके बल्ले पर पहले लगी है अल्ट्राएज में इस बात का फैससा नहीं हो पाया और उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था. आउट होने के बाद किंग कोहली काफी गुस्से में आ गए थे. कोहली का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बता दें कि इस मैच में कोहली 48 रन बनाकर आउट हुए थे.
इस बार आरसीबी की कप्तानी कोहली नहीं बल्कि फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं. बेंगलोर ने अबतक 4 मैच में 3 मैच जीतने में सफलता हासिल कर ली है.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें