Umran Malik ने 153 km/hr रफ्तार से फेंकी खतरनाक यॉर्कर, साहा की उड़ गई गिल्लियां, देखकर डेल स्टेन भी चौंके- Video

IIPL 2022: गुजरात के खिलाफ मैच में उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से गुजरात के बल्लेबाजों का बुरा हाल कर दिया. टी-20 में पहली बार उमरान ने 5 विकेट हाल करने का कमाल किया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Umran Malik ने 153 km/hr रफ्तार से फेंकी खतरनाक यॉर्कर

IIPL 2022: गुजरात के खिलाफ मैच में उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से गुजरात के बल्लेबाजों का बुरा हाल कर दिया. टी-20 में पहली बार उमरान ने 5 विकेट हाल करने का कमाल किया. यही नहीं इस आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का भी कमाल अपने नाम कर करने में सफलता पाई. मैच में उमरान ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए. अपनी गेंदबाजी के दौरान उमरान ने गुजरात के ओपनर रिद्धिमान साहा को 153 km/hr की रफ्तार से फेंकी गई यॉर्कर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इस गेंद को देखकर डग आउट में बैठे गेंदबाजी कोच डेल स्टेन (Dale Steyn_भी सहम से गए और हैरानी भरा रिएक्शन देते हुए नजर आए. उमरान की गेंदबाजी ने गुजरात के बल्लेबाजों को हैरान और परेशान कर दिया. चाहे वो शुबमन गिल हो या फिर कप्तान हार्दिक पंड्या, ये सभी बल्लेबाज उमराम मलिक की घातक गेंद का शिकार बने.

20वें ओवर में 'अंजान खिलाड़ी' ने मचाया धमाल, 6 गेंदों पर ठोके 25 रन, फर्ग्यूसन के उड़ा दिए होश- Video

Advertisement

Advertisement

बता दें कि मलिक ने धमाकेदार अंदाज में गेंदबाजी कर डेल स्टेन के भी होश उड़ाए ही बल्कि विकेट लेने के बाद उन्होंने स्टेन की तरह की जश्न मनाकर महफिल लूट ली. सोशल मीडिया पर उमरान के साथ-साथ डेल स्टेन भी ट्रेंड करने लगे. 

Advertisement

इस सीजन के आईपीाएल में उमरान ने गजब की गेंदबाजी की है और 8 मैच में 15 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. वो आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. 

Advertisement

बांग्लादेश के बल्लेबाज ने अजूबा कर दिखाया, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

वैसे, उमरान की यह घातक गेंदबाजी भी हैदराबाद को जीत नहीं दिला पाई. इस मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर में राशिद और तेवतिया ने 4 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाने का काम किया.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh में शराब के शौकीनों के लिए नया सुविधा, App के जरिए मंगा सकते हैं मनचाही शराब