बल्लेबाज हसीब हमीद के साथ धोखा, गेंदबाज की 'मैजिक' गेंद पर बल्ला खड़ा कर हो गए बोल्ड- VIDEO

काउंटी चैंपियनशिप (County Championship Division Two) के 42वें मैच में नॉटिंघम र्और ससेक्स के बीच मैच के दौरान ससेक्स के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसे देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड चौंक गया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बल्लेबाज हसीब हमीद के साथ धोखा

काउंटी चैंपियनशिप (County Championship Division Two) के 42वें मैच में नॉटिंघम र्और ससेक्स के बीच मैच के दौरान ससेक्स के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसे देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड चौंक गया है. दरअसल इंग्लिश गेंदबाज की वह गेंद इतनी कमाल की थी कि बल्लेबाज हसीब हमीद (Haseeb Hameed) पूरी तरह से चौंक से गए. उन्हें अपना ऑफ स्टंप लाइन ही याद नहीं रहा और बल्ला खड़ा करके बोल्ड हो गए. इस गेंद को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. 

यूं तो स्पिन गेंदबाज यदि पिच पर गेंद नचाकर बल्लेबाज को बोल्ड करता है तो उस गेंद की तुलना सीधे शेन वार्न द्वारा फेंकी गई 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' से होने लग जाती है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान यासिर शाह ने पिच पर गेंद नचाकर बल्लेबाज को बोल्ड किया तो लोगों ने उस गेंद को बिल्कुल बॉल 'ऑफ द सेंचुरी' जैसा बताया. लेकिन यदि आप काउंटी चैंपियनशिप में तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन द्वारा फेंकी गई इस गेंद को देखेंगे तो आप इसकी भी तुलना यकीनन उस 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' वाली गेंद से करना चाहेंगे.

हुआ ये कि गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद ऑफ स्टंप की लाइन से बाहर टप्पा खाई थी, ऐसे में बल्लेबाज हसीब हमीद ने जानबूझकर गेंद को छोड़ने का मन बनाया. लेकिन यही नहीं बल्लेबाज उस कमाल की गेंद को समझने में मात खा गया और गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद सीधे स्टंप पर जाकर लग गई. बल्लेबाज हसीब हमीद अपने बल्ले को खड़ा करते रह गए. इस गेंद ने सोशल मीडिया पर महफिल लूट ली है. 

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन के इन इनसाइड आउट छक्कों ने जीता दिल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट 

Shoaib Akhtar विंडीज कप्तान निकोलस ने बतायी वजह कि कहां उनकी टीम दूसरा वनडे हार गयी

जो Axar Patel ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Mukesh Sahni नाराज, नए विवाद का आगाज! | Bihar Chunav | VIP | Top News
Topics mentioned in this article