स्टीव स्मिथ ने दिखाया करिश्माई अंदाज, लेकिन हवाई कैच करने की कोशिश में हुए हादसे का शिकार- Video

Australia vs Sri Lanka, 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच काफी रोमांचक रहा.  मैच का फैसला सुपरओवर तक गया. सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने में सफल रहा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
स्मिथ बाल-बाल बचे, हो गए हादसे का शिकार

Australia vs Sri Lanka, 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच काफी रोमांचक रहा.  मैच का फैसला सुपरओवर तक गया. सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने में सफल रहा. दरअसल पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए जिसके बाद श्रीलंका की टीम भी 20 ओवर में 164 रन 8 विकेट पर बना पाई. जिसके कारण यह मैच टाई हुआ और फिर इसका फैसला सुपर ओवर से किया गया. सुपर ओवर में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 6 गेंद पर एक विकेट पर 5 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टोइनिस और मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए और दोनों ने 3 गेंद खेलकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस तरह से सुपरओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली. इससे पहले जहां हेजलवुड ने गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. 

IPL Mega Auction में पैसों की बारिश, पूरे 108 खिलाड़ी बने करोड़पति, देखें पूरी लिस्ट

इससे पहले एक ऐसी भी घटना घटी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.दरअसल फील्डिंग करने के क्रम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बुरी तरह से हादसे का शिकार हो गए हैं. हालांकि उन्हें गंभीर चोट का शिकार तो नहीं होना पड़ा लेकिन जिस वक्त ऐसा हुआ था, उस समय स्मिथ दर्द से कराह रहे थे. 

हुआ ये कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान श्रीलंका की पारी के आखिरी ओवर में बल्लेबाज महेश तीक्षणा ने  मिडविकेट की तरफ एक हवाई शॉट मारा, बाउंड्री पर स्मिथ फील्डिंग कर रहे थे. ऐसे में स्मिथ ने गेंद को छक्के जाने से बचाने के लिए हवा में सुपरमैन बनते हुए उछल पड़े और गेंद को पकड़कर बाउंड्री के अंदर हवा में रहते हुए ही फेंक दिया. लेकिन इसके बाद जब वो धरती पर गिरे तो उनका सिर जमीन पर जाकर लगा, जिसके कारण कुछ समय तक स्मिथ जहां गिरे थे वहीं, पड़े रहे. ऐसे में मेडिकल टीम दौड़कर मैदान पर आई और स्मिथ का प्राथमिक उपचार किया गया. 

Advertisement

IPL Mega Auction में '10 लाख' महंगे बिके अर्जुन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

Advertisement
Advertisement

प्राथमिक उपचार होने के बाद स्मिथ खड़े हुए और खुद से मैदान के बाहर गए. सोशल मीडिया पर स्मिथ के इस करिश्माई फील्डिंग की खूब तारीफ हो रही है. फैन्स भी स्मिथ के इस कमिटमेंट  को 'महान' बता रहे.  बता दें कि जब स्मिथ ने हवा में रहते हुए गेंद को फेंका था तो गेंद ज्यादा दूर नहीं गई थी जिसके कारण गेंद बाउंड्री लाइन को टच कर गई थी. 

Advertisement

IPL Auction 2022: आखिरकार आईपीएल लीजेंड के साथ क्यों हुआ ऐसा बर्ताव, कोच ने जाहिर की निराशा

स्मिथ की चोट को लेकर फैन्स के बीच जिज्ञासा बना हुआ था, ऐसे में खुद स्मिथ ने ट्वीट कर फैन्स को बताया कि वो ठीक है. स्मिथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरी चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद, मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं और जल्द ठीक हो जाऊंगा.' वैसे, आपको बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में स्टीव स्मिथ को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है. 

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Featured Video Of The Day
California Wildfire: क्या वजह है जो आग दक्षिण कैलिफोर्निया को छोड़ती नहीं? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article