इंग्लैंड क्रिकेट को मिला 'रफ्तार का सौदागर', खतरनाक बाउंसर से बल्लेबाज का ऐसे उड़ा रहा होश- Video

Luke Wood Bowling Video viral: हाल के दिनों में क्रिकेट वर्ल्ड में तूफानी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. चाहे आईपीएल 2022 में उमरान मलिक हों या फिर लॉकी फर्ग्यूसन, इन गेंदबाजों ने अपनी तेज गति की गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंग्लैंड क्रिकेट को मिला 'रफ्तार का सौदागर' - ल्यूक वुड

Luke Wood Bowling Video viral: हाल के दिनों में क्रिकेट वर्ल्ड में तूफानी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. चाहे आईपीएल 2022 में उमरान मलिक हों या फिर लॉकी फर्ग्यूसन, इन गेंदबाजों ने अपनी तेज गति की गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं. अब टी-ब्लास्ट (T20 Blast) में इंग्लैंड के गेंदबाज ल्यूक वुड (Luke Wood) ने अपनी रॉकेट वाली तेज गेंद से बल्लेबाज को हैरान और परेशान करने में सफल रहे हैं. दरअसल लंकाशायर और डर्बीशायर के बीच मैच के दौरान डर्बीशायर के खिलाफ ल्यूक वुड ने बल्लेबाज रीस के खिलाफ पारी के पहले ही ओवर में कहर बरपाती हुई गेंद फेंकी जिस पर बल्लेबाज हैरान और चौंक गया. 

Trent Boult ने स्टीव स्मिथ के अंदाज में बल्लेबाजी कर लूटी महफिल, देखकर फैन्स ने लिए मजे- Video

हुआ ये कि पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद ल्यूक ने बल्लेबाज रीस को रॉकेट की तेजी से खतरनाक बाउंसर फेंकी जो सीधे बल्लेबाज के हेलमेट पर जा लगी. वो तो अच्छा हुआ कि गेंद हेलमेंट पर जाकर टकराई, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस खतरनाक बाउंसर खेलने के बाद बल्लेबाज कुछ समय के लिए कंफ्यूज भी दिखे, इस खास वीडियो को टी-20ब्लास्ट ने अपने ट्विटर पर शेयर भी किया है. 

Advertisement

BCB का बड़ा फैसला, इस दिग्गज को बनाया तीसरी बार टेस्ट टीम का कप्तान, लिटन दास को भी मिली अहम जिम्मेदारी

Advertisement

इस खतरनाक बाउंस वाले वीडियो को शेयर कर कैप्शन में जो बातें लिखी है उसने खूब सुर्खियां बटोरी है. कैप्शन में लिखा है, 'ल्यूक वुड से इंग्लैंड क्रिकेट ऐसी उम्मीद कर सकता है.'

Advertisement
Advertisement

वैसे इस मैच में लंकाशायर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 219 रन बनाए जिसके बाद डर्बीशायर की टीम 5 विकेट पर 202 रन ही बना सकी थी. हालांकि मैच में ल्यूक वुड ज्यादा कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 4 ओवर में 43 रन देकर केवल 1 विकेट लेने में सफल रहे, लेकिन उनकी तेज गेंदबाजों ने मैच का रोमांच बनाए रखा था. बता दें कि टी-20 में Luke Wood ने अबतक 52 विकेट चटकाए हैं. वुड को नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है, ऐसे में अब देखना होगा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वुड की गेंदबाजी में कितना दम दिखाई देता है. 

शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे का करिश्मा, 567 मिनट तक बल्लेबाजी कर मचाता रहा तूफान, क्रिकेट वर्ल्ड भी चौंका- Video

इंग्लैंड वनडे टीम (England ODI squad Vs Netherlands)
इयोन मोर्गन (मिडलसेक्स, कप्तान), मोइन अली (वॉस्टरशायर), जोस बटलर (लंकाशायर, विकेट), ब्रायडन कार्स (डरहम), सैम कुरेन (सरे), लियाम लिविंगस्टोन (लंकाशायर), डेविड मालन (यॉर्कशायर), डेविड पायने (ग्लूस्टरशायर) ), आदिल राशिद (यॉर्कशायर), जेसन रॉय (सरे), फिल साल्ट (लंकाशायर), रीस टॉपली (सरे), डेविड विली (यॉर्कशायर), ल्यूक वुड (लंकाशायर)

जून 17: नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे

जून 19: नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे

22 जून: नीदरलैंड बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे
 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Bahraich Tehsildar News BREAKING: पहले मारी टक्कर, फिर 30 किलोमीटर तक युवक को घसीटती रही नायब तहसीलदार की कार
Topics mentioned in this article