Read more!

सिराज को हीरोगिरी दिखा रहा था बैटर, फिर अगली ही गेंद पर गेंदबाज ने 'रॉकेट थ्रो' से रन आउट कर निकाल दी अकड़- Video

Mohammed Siraj run out video viral: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में जहां विराट कोहली की 166 रन की पारी यादगार रही तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाजी फैन्स का दिल जीतने में सफल रही. सिराज भले ही 5 विकेट हॉल नहीं कर पाए लेकिन अपनी गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों का  बेड़ागर्क जरूर कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Mohammed Siraj के रन आउट ने मचाया तहलका

Mohammed Siraj run out video viral: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में जहां विराट कोहली की 166 रन की पारी यादगार रही तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाजी फैन्स का दिल जीतने में सफल रही. सिराज भले ही 5 विकेट हॉल नहीं कर पाए लेकिन अपनी गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों का  बेड़ागर्क जरूर कर दिया था.  मोहम्मद सिराज के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए. बता दें कि सिराज ने जहां 4 विकेट लिए तो वहीं एक ऐसा रन आउट भी किया जिसकी चर्चा खूब हो रही है. 

सिराज ने श्रीलंकाई ओपनर  चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) को अपनी ही गेंदबाजी के दौरान रन आउट किया. यह एक ऐसा रन आउट था जिसको लेकर थर्ड अंपायर को भी सोचना पड़ा, किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि पिच पर ही खड़ा बल्लेबाज कैसे रन आउट हो सकता है. 
दरअसल, हुआ ये कि 12वें ओवर की चौथी गेंद जो सिराज ने चमिका करुणारत्ने को फेंकी थी, उस गेंद बल्लेबाज सीधे बल्ले से रक्षात्मक शॉट खेला, जिससे गेंद सीधे गेंदबाज के पास पहुंची. 

ऐसे में सिराज ने गेंद पकड़कर तेजी से बल्लेबाज के स्टंप पर दे मारा, वहीं, बल्लेबाज को समझ ही नहीं पाया कि गेंदबाज सिराज इतनी तेजी से रिएक्ट करेंगे और थ्रो मारेंगे. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, थ्रो मारने के बाद सिराज को पूरा यकीन था कि बैटर रन आउट हो चुका है. वहीं, थर्ड अंपायर को कई बार रिप्ले देखना पड़ा, तब जाकर यह पता चला कि बल्लेबाज का पैर क्रीज लाइन से पीछे ही रह गया है. फिर अंपायर ने बल्लेबाज को रन आउट दे दिया. वहीं, जैसे ही यह फैसला आया वैसे ही भारतीय खिलाड़ी झूम उठे. खासकर कोहली (Virat Kohli reaction) का रिएक्शन देखने लायक था.  बता दें कि इस गेंद से पहले सिराज और बल्लेबाज चमिका करुणारत्ने के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. जिसके तुरंत बाद सिराज ने चमिका को अनोखे अंदाज में रन आउट कर महफिल लूट ली.

Advertisement

वहीं, कोहली ने अपने 46वें वनडे शतक और कुल 74वें अंतरराष्ट्रीय शतक के दौरान 110 गेंद में आठ छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 166 रन की करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा गिल (116) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 और श्रेयस अय्यर (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की. कोहली की पारी की बदौलत भारत अंतिम 11 ओवर में 126 रन जुटाने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें

Virat kohli का वनडे में तहलका, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचे

विराट कोहली ने दिखाया MS Dhoni वाला अंदाज, 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: दिल्ली नतीजों के बीच Anna Hazare ने Arvind Kejriwal को लेकर दिया बयान
Topics mentioned in this article