IPL 2022: इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने सीएसके (CSK) के खिलाफ मैच में धमाल मचा दिया. लिविंग्स्टोन (Liam Livingstone IPL 2022) ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने पंजाब को जीत दिलाई. बल्लेबाजी के दौरान लिविंगस्टोन ने जहां 32 गेंद पर 60 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 5 धुआंधार छक्का लगाकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. लिविंगस्टोन ने इसके बाद गेंदबाजी से भी कमाल किया और 2 विकेट लेने में सफल रहे. पंजाब किंग्स की पारी के दौरान लिविंगस्टोन ने 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. अपनी तूफानी पारी के दौरान लिविंगस्टोन ने एक ऐसा छक्का भी जमाया जिसने फैन्स ही नहीं बल्कि कमेंटेटर को भी हैरान कर दिया. पंजाब किंग्स की पारी के 5वें ओवर में सीएसके की ओर से मुकेश चौधरी करने आए. IPL: डेब्यूटेंट विकेटकीपर ने धोनी को भेजा पवेलियन, अंपायर द्वारा आउट नहीं दिए जाने पर लिया रिव्यू और बदल दी कहानी- Video
चौधरी जी की पहली ही गेंद पर लिविंग्स्टोन ने आसमानी छक्का लगाया जो 108 मीटर (Liam Livingstone 108 metre Six) का था. इस छक्के को देखकर कमेंटेटर ने अपनी कमेंट्री के दौरान कहा, 'गेंद चांद तक गई है.' बता दें कि लिविंग्स्टोन द्वारा लगाया गया यह 108 मीटर लंबा छक्का इस सीजन में सबसे लंबा छक्का है. यही नहीं इसी मैच में लिविंग्स्टोन ने एक और छक्का लगाया जो 105 मीटर का था. अबतक सबसे लंबा छक्का जोस बटलर ने 101 मीटर, 98 मीटर और इशान किशन ने 98 मीटर का लगाया है. IPL 2022 Points Table Update: सीएसके की हार से बदला समीकरण, जानिए कौन है नंबर वन
मुकेश चौधरी को धो दिया
लिविंग्स्टोन ने गेंदबाज मुकेश चौधरी के इस ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी की, 2 छक्के और 3 चौके लगाकर कुल 26 रन बटोरे, इस ओवर में ही लिविंग्स्टोन दिखा दिया था कि वो रूकने वाले नहीं हैं. लिविंग्स्टोन ने इसके बाद रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. बता दें कि सीएसके की यह किसी भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में यह निराशाजनक शुरूआत है, उसे लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी.
IPL: 40 की उम्र में हवा में उड़कर धोनी ने किया रन आउट, फैन्स को याद आया 'बांग्लादेश' - Video
मैच की बात करें तो लिविंगस्टोन (60) के अर्धशतक और उनकी शिखर धवन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिये 95 रन की भागीदारी से पंजाब किंग्स ने शुरूआती झटकों से उबरने के बाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 180 रन बनाये. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने लगातार झटके दिये जिसमें शिवम दूबे की 57 रन की अर्धशतकीय पारी के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. उनके अलावा सीएसके के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ही 23 रन बना सके। इससे टीम 18 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गयी.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe