IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से एक बड़ी गलती हो गई है. दरअसल भुवी ने जोस बटलर (Jos Buttler) को पहले ही ओवर में आउट कर हैदराबाद को बड़ी सफलता दिलाई थी, लेकिन जिस गेंद पर बटलर आउट हुए वह गेंद नो बॉल हो गई. बता दें कि उस समय बटलर ने अपना खाता भी नहीं खोला था. इस नो बॉल के बाद बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. हुआ ये कि पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवी ने विस्फोटक बटलर को स्लिप में कैच आउट करा दिया था. आउट होते ही जोस पवेलियन की ओर बढ़ चले थे, तभी मैदानी अंपायर ने उन्हें रोका और नो बॉल चेक करने का बात कही, इसके बाद टीवी रिप्ले में देखने के बाद साफ पता चला कि यह गेंद नो बॉल हो गई है. इसके बाद हैदराबाद के खिलाड़ी निराश हो गए. इतना ही नहीं इस निराशा पर नमक छिड़कने का काम उस समय हुआ जब जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी कर धमाल मचा दिया. IPL में क्रिस गेल की होगी वापसी, फैन्स को खुद फिस्फोटक दिग्गज ने दी है यह खुशखबरी..
आईपीएल में 2000 रन पूरे
जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में 2000 रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं. बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर हैदराबाद के कप्तान विलियमसन की रणनीति को बेअसर कर दिया. इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले विकटे के लिए बटलर और जायसवाल ने राजस्थान को 6.1 ओवर में 58 रन की शुरुआत दी थी. PAK vs AUS 1st ODI: 'लॉलीपॉप कैच' को मुश्किल कैच में बदलकर रिजवान ने चौंकाया, बल्लेबाज भी अपनी किस्मत पर हैरान- Video
बटलर को उमरान मलिक ने किया आउट
बटलर को तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया. जोस बटलर ने 28 गेंद पर 35 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामल रहे.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
हमारे YouTube चैनल को subscribe करें
VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.