आखिरी गेंद पर जीत को चाहिए थे 3 रन, बल्लेबाज ने लगा दी जान, ICC बोला-'रोमांचक मैच था'- Video

ICC Cricket World Cup League Two 2019-23: ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में अंतिम वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो आईसीसी (ICC) को भी शेयर करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
आखिरी गेंद पर टाई हुआ मैच

ICC Cricket World Cup League Two 2019-23: ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में अंतिम वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो आईसीसी (ICC) को भी शेयर करना पड़ा. वैसे यह मैच आखिरी गेंद पर टाई के साथ समाप्त हुआ. 8 फरवरी को खेले गए मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी की और 49.3 ओवर में 214 रन बनाकर आउट हो गई. ओमान की ओर से कश्यप ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जीशान मकसूद ने शानदार 36 रन बनाए. यूएई की ओर से काशिफ दाऊद ने 3 विकेट लिए.  इसके बाद जब यूएई ने पारी शुरू की तो पूरी टीम 50 ओवर में 214 रन बनाकर आउट हो गई. पारी की आखिरी गेंद पर आकिफ राजा आउट हुए जिससे मैच टाई पर खत्म हुई. 

पूर्व ऑक्शनर ने बताया, धोनी को खरीदने के लिए दो टीमों के बीच मची थी होड़

आखिरी ओवर में हुआ चमत्कार
यूएई को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे 2 विकेट हाथ में थे. मैच का पासा पूरी तरह से यूएई के पाले में था. ओमान की ओर से आखिरी ओवर खावर अली लेकर आए. अली ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर काशिफ दाऊद (Kashif Daud) को आउट कर यूएई को 9वां झटका दिया. जिस समय दाऊद आउट हुए उस समय यूएई का स्कोर 49.5 ओवर में 212 रन था. आखिरी गेंद का सामना जहूर खान कर रहे  थे. 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की अजीबोगरीब रंगीन हेयर स्टाइल देखकर अश्विन की छूटी हंसी- Video

आखिरी गेंद का रोमांच
जहूर ने आखिरी गेंद पर 3 रन बनाने की कोशिश में आगे बढ़कर शॉट मारा जो सीधे लॉग ऑन पर गई. शॉट खेलते ही बल्लेबाज खान ने दौड़ लगा दी, आकिफ राजा के साथ मिलकर दो रन आसानी के साथ ले लिया लेकिन जीत की आस में खान ने तीसरा रन लेने की कोशिश की लेकिन दूसरी ओर राजा जब नॉन स्ट्राइक पर पहुंचे तो वो स्टंप से बाहर जाकर मैच को टाई मानकर रिलैक्स करने लगे. ऐसे में नॉन स्ट्राइक पर पहुंचे बल्लेबाज ने उन्हें जल्दी से कॉल करके तीसरे रन लेने के लिए भगाया लेकिन तब तक काफी देर हो गई और राजा रन आउट हो गए. इस तरह से आखिरी गेंद पर मैच टाई हुआ.

Advertisement

'मैकग्राथ' ने फेंकी हवा में लहराती हुई यॉर्कर, महिला बल्लेबाज का चकराया सिर- देखें Video

Advertisement

आईसीसी ने भी किया वीडियो शेयर
सोशल मीडिया पर आईसीसी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'क्या रोमांचक मैच था'. वहीं, बात करें यूएई की तो इस टीम की ओर से काशिफ दाऊद ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली. ओमान की ओर से खावर अली और नेस्टर धंबा ने 2 -2 विकेट अपने नाम किए. 

Advertisement

Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal के बयान पर Bihar तक सियासत तेज है