IPL Mega Auction: CSK से छूटा साथ तो इमोशनल हुए  डु प्लेसिस, Video शेयर कर कही दिल की बात

IPL 2022 Mega Auction: साउथ अफ्रीका के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में आरसीबी (RCB) ने 7 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इमोशनल हुए फाफ डुप्लेसिस

IPL 2022 Mega Auction: साउथ अफ्रीका के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में आरसीबी (RCB) ने 7 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया. यानि अब  डु प्लेसिस सीएसके (CSK) की ओर से आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. ऑक्शन के पहले दिन आरसीबी ने  डु प्लेसिस पर 7 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लिया. बता दें कि  डु प्लेसिस ने साल 2011 में सीएसके में शामिल हुए थे और इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे. लेकिन अब  डु प्लेसिस और सीएसके का साथ छूट गया है. ऐसे में साउथ अफ्रीकी दि्ग्गज ने अपने फैन्स को शुक्रिया कहा और खासकर सीएसके के फैन्स के लिए खास मैसेज किया है. सीएसके ने अपने ट्विटर पर  डु प्लेसिस के खास मैसेज का वीडियो शेयर किया है जिसपर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं. 

IPL 2022 Auction: यह इंग्लिश खिलाड़ी बना सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी, किशन अब भी टॉप पर

वीडियो में  डु प्लेसिस कहते हैं, ' 'मैं  चेन्नई को धन्यवाद कहना चाहता हूं,  प्रशंसकों, कर्मचारियों, प्रबंधन और खिलाड़ियों को एक टीम के साथ एक दशक हो गया है. आपने बहुत सारी खास यादें बनाई हैं. मुझे लगता है कि मेरे लिए धन्यवाद कहना वास्तव में महत्वपूर्ण है. मैंने अपने समय का भरपूर आनंद लिया है. मैं वहां सभी को याद करूंगा.'

Advertisement

'Baby AB' को खरीदने के बाद मुंबई इंडियंस ने ऐसे किया रिएक्ट, देखकर फैन्स हो रहे गदगद 

डु प्लेसिस अब आईपीएल के आगामी सत्र के लिए आरसीबी में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.  RCB द्वारा चुने जाने के बाद डु प्लेसिस ने कहा कि वह नई यात्रा के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "जैसे ही एक दरवाजा बंद होता है, एक नया खुल जाता है और यह महान अवसरों के साथ आता है. मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भविष्य में क्या होगा, मेरी और मेरे परिवार की ओर से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद."

Advertisement

आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल सहित अन्य को भी अनुबंधित किया है. आईपीएल नीलामी से पहले आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था.

Advertisement

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में 'शीशमहल' पर चढ़ा सियासी पारा