गेंदबाज ने लपका 'रॉकेट कैच', देखकर बल्लेबाज-अंपायर का भी माथा ठनक गया- Video

साउथ अफ्रीका के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट (CSA T20 Challenge) में गेंदबाज ईथन बॉश (Eathan Bosch) ने एक ऐसा कैच लिया है जिसकी तारीफ जितनी भी किया जाए वो कम है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गेंदबाज ने लपका 'रॉकेट कैच'

साउथ अफ्रीका के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट (CSA T20 Challenge) में गेंदबाज ईथन बॉश (Eathan Bosch) ने एक ऐसा कैच लिया है जिसकी तारीफ जितनी भी किया जाए वो कम है. गेंदबाज Eathan Bosch ने अपनी ही गेंद पर एक रॉकेट कैच लिया है जिसका वीडियो क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शेयर किया है. दरअसल  23 फरवरी  को सीएसए टी20 चैलेंज के 27वें मैच में डॉल्फिन टीम के गेंदबाज ईथन बॉश ने यह करिश्मा कर दिखाया था.  वेस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ मैच के दौरान बॉश ने ओपनर रिचर्ड लेविक (Richard Levi) का कैच अपनी ही गेंद पर लपक लिया. कैच इतना खतरनाक था कि बल्लेबाज ही नहीं बल्कि अंपायर भी इस अनोखे कारनामें को देखकर चौंक से गए थे. 

बीच मैदान ‘खेल भावना' का ऐसा नजारा, जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे शाकिब अल हसन के फैन

हुआ ये कि बल्लेबाज लेविक ने गेंदबाज के खिलाफ आगे बढ़कर करार शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छी तरह से नहीं हुआ और गेंद बल्ले से लगकर तेजी से गेंदबाज की ओर गई. ऐसे में गेंदबाज बॉश ने बिजली सी तेजी दिखाकर इसपर रिएक्ट किया और कैच को एक हाथ से लपक लिया. दरअसल गेंदबाज के पास कैच को लपकने का काफी कम समय थे. ऐसे में ईथन ने जल्दी से खुद को संभालते हुए कैच किया. जब बल्लेबाज के बल्ले से गेंद लगकर निकली तो ऐसा लगा कि यह गेंद रॉकेट बन गई है. लेकिन गेंदबाज ने एक मुश्किल कैच को लपककर हर किसी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर ईथन के कैच की भरपूर तारीफ हो रही है. 

Advertisement
Advertisement

IND vs SL 2nd T20I: क्या बारिश डालेगी खलल? जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज, कैसे देखें सकते हैं LIVE मैच

Advertisement

वहीं, इस मैच को डॉल्फिन की टीम जीतने में सफल रही थी. डॉल्फिन क्रिकेट ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए थे जिसके बाद वेस्टर्न प्रोविंस  क्रिकेट टीम ने 15.4 ओवर में 83 रन बनाए. जिस वजह से डॉल्फिन को मैच में 65 रनों से जीत मिली. मैच में ईथन को हालांकि एक ही विकेट मिला लेकिन उनके कैच ने महफिल लूट ली और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. PAK vs AUS: पाकिस्तान जाने से पहले डेविड वॉर्नर हुए इमोशनल, Family के लिए लिखा, यह हमेशा मुश्किल होता है..'

Advertisement

वैसे, टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में डॉल्फिन को टाइटंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा जिसकी कारण वह अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. 

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Mishap: कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, Ground Report से देखिए ताजा हालात
Topics mentioned in this article