लखनऊ के 'Baby AB' ने धोनी स्टाइल में छक्का लगाकर किया मैच फिनिश, देख उछल गए केएल राहुल- Video

Indian Premier League 2022 के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को 6 विकेट से हरा दिया दिया. जीत के साथ ही लखनऊ अब प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बडोनी के छक्के को देख उछल पड़े केएल राहुल

Indian Premier League 2022 के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को 6 विकेट से हरा दिया दिया. जीत के साथ ही लखनऊ अब प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. लखनऊ की अब टूर्नामेंट में तीसरी जीत हो गई है. दिल्ली के खिलाफ मैच में लखनऊ विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 52 गेंद पर 80 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. अपनी पारी में डीकॉक ने 9 चौके और 2 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है. क्विंटन डी कॉक को ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर के अलावा एक और खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरी जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही है. दरअसल वो कोई और नहीं बल्कि आयुष बडोनी (Ayush Badoni) हैं. जिन्होंने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. सोशल मीडिया पर उनका यह छक्का लगाने का स्टाइल खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि आयुष बडोनी ( Baby AB' Ayush Badoni) को टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ की टीम का बेबी एबी नाम किया है. IPL 2022: कमिंस भले ही सबसे तेज पचासे से चूक गए, लेकिन 15 गेंदों के मामले में रोहित सहित दिग्गजों को मीलों पीछे छोड़ा

ऐसे में दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंद पर एक्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाया तो उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. आयुष ने अपने छक्के से सभी को धोनी की याद दिला दी. दरअसल धोनी (MS Dhoni) ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाने गए हैं जिन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने का काम कई बार किया है. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ 20वें ओवर की चौथी गेंद पर बडोनी ने ठाकुर की गेंद पर एस्ट्रा कवर के ऊपर से धमाकेदार शॉट खेलकर छक्का लगाया और अपनी टीम को 2 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. वहीं, डग आउट में बैठे कप्तान राहुल भी बडोनी की कमाल को देखकर चौंक से गए और अपनी सीट पर से उठकर इसका जश्न मनाते नजर आए. 

Advertisement

मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाए थे. दिल्ली की ओऱ से पृथ्वी शॉ  ने अपना जलवा दिखाया और 34 गेंद पर 61 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.  इसके बाद ऋषभ पंत ने 36 गेंद पर 39 और सरफराज खान ने 28 गेंद पर 36 रन (Rishabh Pant and Sarfaraz Khan) बनाकर टीम को 149 रन पर ले जाने में सफल रहे. लखनऊ के गेंदबाजों ने आखिरी समय में शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण दिल्ली के दिग्गज बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में असमर्थ रहे, यही कारण रहा कि कैपिटल्स 20 ओवर में केवल 149 रन ही बना सकी. LSG vs DC: बहुत दिन बाद पचासा जड़कर फॉर्म में लौटे पृथ्वी, फैंस और दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर सराहा

Advertisement

वहीं, लखनऊ की ओर से केएल राहुल ने 24, क्रुणाल ने 19 और बडोनी ने 3 गेंद पर 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. वैसे, लखनऊ के स्पिनर रवि बिश्नोई ने गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए जिसने दिल्ली की हवा पूरे मैच में टाइट करके रखी थी. 

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Torres Jewellery Scam: Mumbai में पोंजी घोटाले की जांच EOW के हवाले