IND VS IRE 2ND T20I: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गए हैं.चोट के कारण रूतुराज गायकवाड़ बाहर हैं जिनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ली. वहीं आवेश खान और युजवेंद्र चहल की जगह हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है. आयरलैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि सैमसन के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के बाद फैन्स गदगद हैं.
इसका अंदाजा उसी बात से लगाया जा सकता है कि जब हार्दिक टॉस करने आए और भारतीय प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है, इसके बारे में कह रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने संजू के खेलने की बात की तो स्टेडियम में आए भारतीय दर्शक जोर से चीयर करने लगे. जिसे देखकर एक पल के लिए हार्दिक भी चौंक गए.
हार्दिक (Hardik Pandya) ने टॉस के वक्त ही कहा कि, मुझे लगता है कि काफी लोग संजू को पसंद करते हैं यही कारण है कि मेरे द्वारा उनका नाम लेने पर फैन्स ने चीयर किया. भारतीय कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतने पर कहा कि, ' हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं. मौसन साफ़ है जिसका फ़ायदा हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उठाना चाहेंगे. आज के मुकाबले में हमने तीन बदलाव किए हैं| संजू सैमसन, रवी बिश्नोई और हर्शल पटेल को टीम में वापिस आए हैं. बता दें कि भारत की टीम ने पहला टी-20 मैच 7 विकेट से जीत लिया था.
* "केमार रोच ने टेस्ट में रचा इतिहास, कई बड़े दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड टूटा
* 'बाबर आजम ने सरफराज अहमद के खिलाफ की स्पिन गेंदबाजी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन- Video
* ENG vs IND 5th Test: निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ 15 प्लेयरों का स्क्वाड तैयार
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन) - पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट
भारत (प्लेइंग इलेवन) - संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक














