ऋषभ पंत (Rishab Panyt) अपने एक शॉट के लिए काफी मशहूर हैं, कई दफा पंत एक हाथ से छक्का लगाते हुए देखे गए हैं लेकिन अब अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल राशिद खान की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज रहमुनल्लाह गुरबाज के नाबाद शतक की मदद से अफगानिस्तान ने सोमवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को हरा दिया. इस मैच में गुरबाज ने नाबाद 106 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके औऱ 4 छक्के लगाए. गुरबाज़ के शतक के दम पर ही अफगानिस्तान को तीसरे वनडे में जीत मिली. बल्लेबाजी के दौरान गुरबाज ने कई बेहतरीन शॉट तो लगाए ही बल्कि उनके बल्ले से एक ऐसा शॉट निकला जिसकी चर्चा हो रही है. अपगानिस्तानी बल्लेबाज ने एक हाथ से स्टेट ड्राइव शॉट लगाया जिसे देखकर फैन्स दंग रह गए है. पोलार्ड ने बदला मिजाज, स्पिन गेंदबाजी कर चटकाया विकेट, बल्लेबाज के ऐसे उड़ गए होश- Video
हुआ ये कि अफगानिस्तान की पारी के 10वें ओवर में गुरबाज ने तस्कीन अहमद की गेंद पर सीधे हाथ से शानदार ड्राइव शॉट लगाया जो सीधे चौके के लिए चली गई. गेंदबाज अहमद रहमानुल्लाह के शॉट खेलते ही पिच पर गिर गए. रहमानुल्लाह गुरबाज़ द्वारा लगाए गए शॉट की चर्चा खूब हो रही है.
बता दें कि गुरबाज के नाबाद 106 रन की मदद से अफगानिस्तान ने 40.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया और इस तरह से बांग्लादेश को क्लीन स्वीप नहीं करने दिया.
मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी औऱ 10 विकेट पर 192 रन बनाए थे. राशिद खान ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए, राशिद वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज भी बने. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन लिटन दास (86) ने बनाए. अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस पूरे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले लिटन दास (Liton Das) को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड