WPL 2023 Auction Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 1.80 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. बता दें कि महिला भारतीय टीम की खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में टीवी पर ऑक्शन देख रहीं थी. ऐसे में जब ऑक्शन के दौरान हरमनप्रीत को मुंबई ने 1.80 करोड़ की बाली लगाकर खरीदा तो सभी खिलाड़ी भारतीय कप्तान को इसके लिए बधाई देने लगी. यही नहीं ऑक्शन में सबसे महंगा खरीदे जाने वाली मंधाना (Smriti Mandhana) भी खुशी से ताली बजाती नजर आई. मंधाना ने हरमनप्रीत के सम्मान में खड़े होकर ताली भी बताई, जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "इंडियन वीमेन प्लेयर्स हुयीं करोड़पतिं, तो फैंस ने फनी मीम्स से बयां की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मनोदशा
* Viral Video: जब RCB ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ में खरीदा, तो खुशी पहुंची सातवें आसमान पर, ऐसे मना भरपूर जश्न
बता दें कि ऑक्शन में मुंबई द्वारा खरीदे जाने के बाद हरमन ने इसपर रिएक्ट भी किया है. उन्होंने कहा कि, 'यह कमाल का होने वाला है. हमारे लिए यह गेम चेंजर होगा. यह क्रिकेट में एक अच्छी शुरुआत है, हम जल्द ही मुंबई आ रहे हैं. हमें उम्मीद हैं कि मुंबई में हमें बहुत प्यार मिलने वाला है. क्योंकि मुंबई इंडियंस के फैंस के शानदार होते है। हरमन ने कहा कि हम भी उसी तरह के खेल खेलेंगे, जैसा पुरुष टीम खेलते हैं.'
वहीं, ऑक्शन में 10 भारतीय खिलाड़ी एक करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि हासिल करने में सफल रहीं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रूपये देकर हासिल किया.
बल्कि हरमनप्रीत नीलामी में खरीदी गयी शीर्ष छह भारतीय खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं है क्योंकि देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी आल राउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा.
महिला प्रीमयर लीग में मुंबई की टीम
हरमनप्रीत कौर- 1.80 करोड़ रुपये
यास्तिका भाटिया- 1.50 करोड़ रुपये
पूजा वस्त्राकर- 1.90 करोड़ रुपये
एमेली केर- 1 करोड़ रुपये
नेट सिवर- 3.20 करोड़
धारा गुज्जर- 10 लाख रुपये
साइका इशाक- 10 लाख रुपये
अमनजोत कौर-50 लाख रुपये
इसी वॉंग- 30 लाख रुपये
हीथर ग्राहम-30 लाख रुपये
हेली मैथ्यूज- 40 लाख रुपये
शोले ट्रायन- 30 लाख रुपये
हुमैरा काजी- 10 लाख रुपये
प्रियंका बाला- 20 लाख रुपये
सोनम यादव- 10 लाख
नीलम बिष्ट-10 लाख
जिनटीमानी कालिटा-10 लाख
(भाषा के साथ इनपुट)
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi