Video: मोहम्मद सिराज ने विकेट हासिल करने के लिए किया कुछ ऐसा, कोहली और पंत भी रह गए हैरान

IND vs ENG 3rd test Day 2 : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ गुरूवार को यहां तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक चाय के समय तक पहली पारी में तीन विकेट पर 298 रन बनाकर अपनी बढ़त 220 रन की कर ली थी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मोहम्मद सिराज ने विकेट हासिल करने के लिए किया कुछ ऐसा, कोहली और पंत भी रह गए हैरान

IND vs ENG 3rd test Day 2 : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ गुरूवार को यहां तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक चाय के समय तक पहली पारी में तीन विकेट पर 298 रन बनाकर अपनी बढ़त 220 रन की कर ली थी. चाय के ब्रेक तक कप्तान जो रूट 80 रन बनाकर शतक की ओर बढ़ रहे थे. डेविड मलान (Dawid Malan) 70 रन के आउट होते ही ब्रेक कर लिया गया जिन्हें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने आउट किया. भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमट गयी थी. टी-ब्रेक से ठीक पहले सिराज ने मलान को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई.

जो रूट ने शतक पूरा किया- लाइव अपडेट

दरअसल जिस तरह से मलान आउट हुए उसे हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल हुआ ये कि चाय से ठीक पहले वाली गेंद सिराज ने लेग स्टंप का बाहर फेंकी, जिसे मलान खेल नहीं पाए और गेंद विकेटकीपर पंत (Rishabh Pant) के पास चली गई. वहीं, गेंदबाज सिराज भांप गए कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है और विकेटकीपर के पास गई है. 

Advertisement

ऐसे में गेंदबाज सिराज ने आउट की अपील की. जिसे अंपायर ने नकार दिया. ऐसे में मोहम्मद सिराज अपने कप्तान कोहली (Virat Kohli) की ओर देखकर रिव्यू लेने के लिए कहा. जिसपर विराट ने विकेटकीपर पंत से इस बारे में बात की. ऋषभ पंत ने सीधे तौर पर गेंद के बल्ले को छूने की बात को नकार दिया. लेकिन सिराज को अपने-आप पर पूरा भरोसा था. उन्होंने कप्तान पर रिव्यू लेने का दवाब बनाया. गेंदबाज के कहने पर कोहली ने डीआरएस रिव्यू (DRS) लिया. इसके बाद जो हुआ उसने कोहली और पंत को भी हैरान कर दिया. 

Advertisement
Advertisement

टीवी रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले को छूकर विकेटकीपर पंत के पास गई है. थर्ड अंपायर ने अपना फैसला सुनाया और डेविड मलान को आउट करार दे दिया. लीड्स टेस्ट में सिराज को यह पहला विकेट खुद पर यकीन होने के कारण मिला. सिर्फ सिराज को ही यकीन था कि गेंद ने बल्ले को छूकर गई है.

Advertisement

रिव्यू का फैसला भारत के हक में आने के बाद कप्तान कोहली काफी खुश नजर आए और पंत की ओर देखकर मुस्कुराते हुए भी दिखे. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Drug Trafficking के लिए Dark Net और Drone का इस्तेमाल चुनौती: Amit Shah | NDTV India