Video: क्रीज के अंदर आने के बाद भी न्यूजीलैंड बैटर हो गया रन आउट, देख फैन्स बोले- 'आलस करना बुरी बात है..'

Michael Bracewel Run out viral video: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 483 रन बनाए. इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 258 रनों का टारगेट मिला है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Michael Bracewel के रन आउट को देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे

Michael Bracewel Run out viral video: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 483 रन बनाए. इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 258 रनों का टारगेट मिला है. कीवी टीम की दूसरी पारी के दौरान एक ओर जहां केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक ठोका तो वहीं दूसरी ओर टॉम ब्लंडेल ने 90 और लैथम ने 83 रन की पारी खेली जिसके दम पर कीवी टीम टेस्ट मैच में वापसी करने में सफल रही है. वहीं, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewel) जिस अंदाज में रन आउट हुए हैं वह चौंकाने वाला रहा.  दरअसल, क्रीज के अंदर आने के बाद भी माइकल ब्रेसवेल रन आउट हुए. उनका इस तरह से आउट होना यकीनन उनके बुरी किस्मत को दर्शाता है. 

हुआ ये कि लेने के बाद  ब्रेसवेल क्रीज के अंदर को पहुंच गए थे लेकिन उनका एक पैर और बल्ला हवा में ही था, तब तक विकेटकीपर बेन फॉक्स (Ben Foakes) ने गेंद को स्टंप पर मार दिया जिससे बैटर को रन आउट होना पड़ा. वहीं, ब्रेसवेल अपनी किस्मत पर निराश होकर पवेलियन लौटते दिखे. उनके रन आउट को देखकर आप यकीनन यह कहेंगे कि 'आलसी होना बुरी बात है..'

Advertisement

वहीं, विलियमसन ने शतक लगाकर एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. अब वो टेस्ट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर न्यूजीलैंड कप्तान ने रॉस टेलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टेस्ट में विलियमसन ने अपने करियर में अब 7787 रन बना लिए हैं जिसमें 26 शतक और 33 अर्धशतक है. वहीं, रॉस टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 7683 रन बनाए थे. टेलर के नाम टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज थे. विलियमसन का रिकॉर्डतोड़ शतक

Advertisement
Advertisement
Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "'PSL 2023: 'हीरो से बने जीरो' बाबर आजम का Shaheen Afridi ने खरतनाक गेंद से उड़ा डाला स्टंप, देखते रह गया कप्तान, Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में अब लौट रही शांति, India- Pakistan Ceasefire के बाद क्या बोले वहां के लोग | Rajouri