लॉर्ड्स में हुआ फुल ऑन ड्रामा, स्टोक्स और रूट ने ऐसी हरकत कर याद दिलाई 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की- Video

England vs New Zealand, 1st Test: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मैच में इंग्लैंड की टीम जीत के करीब है. चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 61 रन की दरकार है और 5 विकेट बचे हुए हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लॉर्ड्स में भी से दिखा 2019 WC फाइनल का फुल ऑन ड्रामा

England vs New Zealand, 1st Test: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मैच में इंग्लैंड की टीम जीत के करीब है. चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 61 रन की दरकार है और 5 विकेट बचे हुए हैं. दरअसल न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 285 रन पर सिमट गई, जिसके कारण कीवी टीम ने इंग्लैंड को 277 रनों का टारगेट दिया था. अब जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 216 रन बना लिए थे. क्रीज पर पूर्व कप्तान जो रूट 77 और बेन फोक्स 9 रन बनाकर नाबाद हैं. अब चौथे दिन देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड लक्ष्य को हासिल कर पाएगा या फिर कीवी गेंदबाज कोई करिश्मा करके मैच को बचा लेगें. युवा बल्लेबाज ने खेली 19 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी, 6 गेंदों में लगाए 6 छक्के, देखिए मजेदार VIDEO

वैसे, टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक दिलचस्प घटना घटी जिसने वर्ल्ड कप 2019 फाइनल की यादें ताजा हो गई. दरअसल हुआ ये कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में 43वें ओवर की पहली गेंद जो बोल्ट (Trent Boult) ने जो रूट (Joe Root) को फेंकी थी उस गेंद पर पुल शॉट मारा लेकिन शॉर्ट मिडविकेट पर फील्डर ने गेंद को पकड़ लिया और नॉन स्ट्राइक एंड की ओर थ्रो मार दिया.  स्लिप में 6 फील्डर, स्विंग गेंदबाजी का जलवा, टेस्ट क्रिकेट ने जीता पैट कमिंस का दिल

लेकिन गेंद नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के पास से निकल गई, जिसके बाद गेंदबाज बोल्ट ने इशारा करते हुए रिएक्ट किया कि गेंद स्टोक्स से लगकर दूसरी दिशा में चली गई है जिसके बाद इंग्लैंड कप्तान ने अपने हाथ उठाकर बिल्कुल वैसे ही रिएक्ट किया जैसा कि 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में रिएक्ट किया था. बोल्ट और स्टोक्स फिर एक दूसरे के सामने आकर हंसने लगे, सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर इस वीडिया का लुत्फ उठा रहे हैं. यही नहीं  जो रूट ने भी हाथ उठाकर उस ऐतिहासिक घटना की नकल उतारकर महफिल लूट ली.

Advertisement
Advertisement

फैन्स एक बार फिर यादों के सागर में गोते लगाकर उस ऐतिहासिक फाइनल को याद कर रहे हैं.  दरअसल 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मार्टिन गप्टिल का थ्रो स्टोक्स के बल्ले से लगी थी जिसके बाद गेंद चौके के लिए चली गई थी. 

Advertisement

दीपक चाहर की शादी में शामिल इस खिलाड़ी को पहचानने में नेटिजंस के छूटे पसीने, लोगों ने कहा 'हसन अली' को क्यों बुलाया

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

वह एक ऐसी घटना थी जिसने मैच में सारा फर्क पैदा कर दिया था. उस चौके की वजह से वह फाइनल टाई हुआ था और फिर जब सुपरओवर खेला गया था तो वह भी टाई रहा. आखिर में मैच के दौरान सबसे ज्यादा बाउंड्री मारने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया गया था. जिसके कारण इंग्लैंड पहली बार विश्व चैंपियन बनने में सफल रही थी. उस घटना की याद एक बार फिर लॉर्ड्स में आई और फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए.

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में जमा हैं देश भर के कारोबारी और निवेशक | Metro Nation @10