Shubman Gill vs Akash Madhwal : आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को गुजरात ने 62 रनों से हरा दिया. इस मैच में शुभमन गिल ने शानदार 129 रन की पारी खेली और टीम को 233 रन पर ले जाने में सफल रहे. गिल की पारी के दम पर गुजरात यह मैच जीतने में सफल रही. बता दें कि अपनी पारी में गिल ने 10 छक्के और 7 चौके भी लगाए थे. यही नहीं उन्होंने एलिमिनेट मैच के हीरो आकाश माधवाल के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाया और उनके ओवर में 3 छक्के लगाकर मुंबई इंडियंस के खेमे में बैचेनी पैदा कर दी थी. दरअसल, गुजरात की पारी के 12वें ओवर में गिल ने आकाश माधवाल के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की और 3 छक्के उड़ाए. इस ओवर में गिल ने 20 रन लिए. वहीं, ओवरऑल इस ओवर में कुल 21 रन बनाए.
बता दें कि जब गिल धमाका कर रहे थे तो मुंबई इंडियंस का डगआउट शौक में था, वहीं, कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर इयान बिशप और सुनील गावस्कर का रिएक्शन भी सुनने लायक था. दोनों कमेंटेटर गिल के अटैक को देखकर हैरान थे, उनकी कमेंट्री को सुनकर समझा जा सकता है.
ऐसा था शुभमन गिल का अटैक (6 6 1 1 6 1)
# 12वें ओवर की पहली गेंद पर गिल ने आकाश को backward square leg पर छक्का लगाया.
# दूसरी गेंद पर गिल ने mid-wicket पर छक्का लगाकर, लगातार दो गेंद पर दो छक्का लगानेका कमाल कर दिखाया था. गेंदबाज आकाश पूरी तरह से हैरान था. यह एक ऐसा ओवर होने वाला था, जो मैच को पूरी तरह से बदलने वाला था.
# तीसरी गेंद पर गिल ने लिया 1 रन
# चौथी गेंद पर साई सुदर्शन ने लिया 1 रन
# पांचवी गेंद पर छक्का
इस गेंद पर गिल ने कलाई के सहारे क्लिक करके करके square leg पर खूबसूरत छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस का खेमा शॉक्ड में था. गिल ने तूफान लाकर खड़ा कर दिया था.
# छठी गेंद पर 1 रन
इस गेंद पर हालांकि गिल बड़ा शॉट नहीं मार सके और केवल 1 रन से ही संतुष्ट होना पड़ा, लेकिन गिल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर दिखा दिया था कि वो यहां कुछ बड़ा करने आए थे.
एक सीजन में तीसरा शतक
इस सीजन आईपीएल में गिल ने तीसरा शतक लगाया. वो ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. एक सीजन में 3 से ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में उनसे आगे सिर्फ कोहली और जोस बटलर हैं. दोनों ने आईपीएल के एक सीजन में 4-4 शतक ठोके हैं .अब गिल ने 3 शतक ठोककर करिश्मा कर दिया है.