फैंस को अभी भी याद होगा कि करीब दशक भर पहले फुटबॉल विश्व कप की भविष्यवाणी के लिए कैसे एक ऑक्टोपस पूरी दुनिया में सेलीब्रिटी बन गया था. और अब जब जमाना सोशल मीडिया और यू-ट्यूब है का है, तो रचनात्मक लोगों की भी बाढ़ सी आ गई है. बहरहाल, पाकिस्तान और भारत (India vs Pakistan) के बीच जारी Asia Cup 2023 में शनिवार को मेगा मुकाबला होने जा रहा है, तो एक भारतीय फैंस ने भविष्यवाणी के लिए नायाब ही तरीका निकाला है. एक तरफ तो तमाम पंडित और एक्सपर्ट मुकाबले को लेकर अपने विचार रख रहे हैं, तो वहीं इस फैन ने भविष्यवाणी के लिए बिल्ली का सहारा लिया है.
दरअसल फैन ने बिल्ली के सामने दो कटोरियों में एक खाद्य पदार्थ रखा है. एक कटोरी पर पाकिस्तान लिखा है, तो दूसरी पर भारत लिखा है. देखते ही देखते बिल्ली एक कटोरी में रखे पदार्थ को चट कर मेगा मुकाबले के विजेता का ऐलान कर देती है. इस पर फैंस ने अच्छी खासी प्रतिक्रिया दी है. कितने लोगों का विश्वास है?
पाक की प्लेट को लेकर भी सवाल हो रहा
उपहास भी उड़ रहा है
इन भाई साहब को दम नजर आ रहा है