Video: अपनी आखिरी पारी में 0 पर आउट हुए अजहर अली, पवेलियन जाते समय साथी खिलाड़ियों से मिला 'गार्ड ऑफ ऑनर'

Azhar Ali duck on his last test Innings; पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और टीम के बेहतरीन बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में बिना रन बनाए आउट हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Azhar Ali अपनी आखिरी पारी में 0 रन पर आउट हुए

Azhar Ali duck on his last test Innings; पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और टीम के बेहतरीन बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में बिना रन बनाए आउट हो गए हैं. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान (PAK vs ENG) की दूसरी पारी में जब अजहर अली बैटिंग करने आए तो स्पिनर जैक लीच ने पाकिस्तानी बैटर को बोल्ड कर दिया. अपनी आखिरी टेस्ट पीरी में अजर 'डक' पर आउट हो गए. वहीं, जब आउट होने के बाद अली पवेलियन की ओर बढ़ने लगे तो इंग्लैंड खिलाड़ियों ने उनके लिए ताली बजाई. वहीं, पाकिस्तानी साथी खिलाड़ियों ने अजहर अली को पवेलियन में जाने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honour) दिया. इस मौके पर अली थोड़े इमोशनल नजर आए. वहीं, अजहर अली की वाइफ के आंखों में भी आंसू साफ झलक रहे थे. 

बता दें कि अजहर अली ने तीसरेटेस्ट मैच के आगाज से पहले ही ऐलान किया था कि इस टेस्ट मैच के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. 

Advertisement
Advertisement

अजहर (37 वर्ष) ने अभी तक 97 टेस्ट में 42.26 के औसत से 7142रन बनाये हैं. उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन-रात्रि मैच में नाबाद 302 रन था. उनके नाम आठ विकेट भी हैं. पाकिस्तान के लिये वह 53 वनडे और 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 1895 और 985 रन बनाये हैं. टेस्ट में 3 बार अजहर ने दोहरा शतक भी लगाया है. 

Advertisement

अजहर अली टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से 3 या उससे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. अजहर से पहले जावेद मियांदाद (6), यूनुस खान (6), जहीर अब्बास (4) और मोहम्मद यूसुफ (4) दोहरा शतक पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं. 

Advertisement

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, चौंकाते हुए 2 खिलाड़ी टीम से बाहर

अजहर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये सम्मानजनक रहा है. संन्यास का फैसला करना हमेशा ही कठिन होता है लेकिन गहराई से विचार करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है.'

ये भी पढ़े- 

'वह समझ चुके हैं कि आईपीएल उनके लिए नहीं बनीं', कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज के बारे में कहा

शुबमन गिल की किस्मत के आगे DRS भी हो गया फेल, शाकिब अल हसन ने सिर पकड़ लिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Delhi Murder Case: Lady Don Zikra गिरफ्तार , 17 साल के कुणाल की हत्या का सच | Top 10 News Update
Topics mentioned in this article