Video: अश्विन का भौकाल, नॉन स्ट्राइक पर स्टीव स्मिथ को डराया, देखकर छूटी कोहली की हंसी

IND vs AUS Delhi Test: अश्विन (Ashwin) ने नॉन स्ट्राइक पर बल्लेबाज को रन आउट करने का ऐसा डर बैठा दिया है कि जब भी अश्विन गेंदबाजी करने आते हैं तो नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज तब तक क्रीज लाइन के अंदर रहने की कोशिश करता है, तब तक अश्विन गेंद न फेंक दे. दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान 2 बार ऐसा हुआ जब अश्विन ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को डरा दिया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अश्विन के भौकाल ने टाइट किया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को

IND vs AUS Delhi Test: अश्विन (Ashwin) ने नॉन स्ट्राइक पर बल्लेबाज को रन आउट करने का ऐसा डर बैठा दिया है कि जब भी अश्विन गेंदबाजी करने आते हैं तो नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज तब तक क्रीज लाइन के अंदर रहने की कोशिश करता है, तब तक अश्विन गेंद न फेंक दे. दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान 2 बार ऐसा हुआ जब अश्विन ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को डरा दिया. दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान अश्विन ने लाबुशाने को डराने की कोशिश की थी तो वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के खिलाफ भी भारतीय स्पिनर ने अपना भौकाल टाइट कर दिया. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 15वें ओवर के दौरान स्टीव स्मिथ नॉन स्ट्राइक पर खडे़ थे. ऐसे में अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को डराने की कोशिश की थी. जिससे स्मिथ खिसिया गए, वहीं, स्लिप में खड़े विराट कोहली की हंसी छूट जाती है, बता दें कि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 9 रन बनाकर LBW आउट हुए. 

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर सिमटी, जडेजा-अश्विन का कमाल
 रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के सामने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर सिमट गयी, जिससे भारत को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला. जडेजा ने 12.1 ओवर में 42 रन देकर सात विकेट चटकाये तो वहीं अश्विन ने अपने 16 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिये.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये लेकिन दिन के पहले ही ओवर में मार्नुस लाबुशेन (35) के साथ दूसरी विकेट के लिए 42 रन की उनकी साझेदारी टूटने के बाद भारतीय गेंदबाज हावी हो गये, ऑस्ट्रेलया ने अपने आखिर सात विकेट 18 रन के अंदर गंवा दिये.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | Pahalgam Attack New Video | Pak Firing on LoC | Mohan Bhagwat | Russia Ukraine War