इंग्लैंड में भी 'असरदार सरदार' अर्शदीप सिंह ने फेंकी ऐसी गेंद, खेलते ही बैटर का चकरा गया सिर, खड़े-खड़े हुआ आउट, Video

Arshdeep Singh First County Wicket: काउंटी चैंपियनशिप में अर्शदीप ने केंट के लिए डेब्यू किया और अपने डेब्यू मैच ही में गजब की गेंदबाजी की और 2 विेकट चटकाने में सफल रहे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Arshdeep Singh News

Arshdeep Singh First County Wicket: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को अभी भले ही भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन यह भारतीय तेज गेंदबाज टेस्ट मैच में डेब्यू के रास्ते पर चल पड़ा है. दरअसल, अर्शदीप ने  केंट के लिए अपना काउंटी डेब्यू कर लिया है और उन्होंने सर्रे के खिलाफ (Kent vs Surrey) खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट को हैरान किया.  सर्रे के खिलाफ खेलते हुए अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी की और बेन फोक्स (Ben Foakes) को आउट कर अपनी पहली सफलता हासिल की. जिस तरह से अर्शदीप ने शानदार गेंद पर फोक्स को LBW आउट किया, वह गेंद देखने लायक थी. बल्लेबाज फोक्स क्रीज पर खड़े के खड़े रह गए और गेंद उनके पैड पर जा लगी. 

Ashes 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे ENG vs AUS के बीच टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट, पूरी टीम, जानें सबकुछ

दरअसल, काउंटी चैम्पियनशिप 2023 ( CountyChampionship  2023) में केंट के लिए अर्शदीप ने अपना डेब्यू किया और सर्रे के बल्लेबाज बेन फोक्स को आउट कर अपना पहला काउंटी चैंपियनशिप विकेट लेने में सफलता हासिल की. सोशल मीडिया पर अर्शदीप की इस गेंद की तारीफ हो रही है. 

Advertisement

हुआ ये कि फोक्स गेंद को कुछ समझ पाते उससे पहले ही गेंद पिच पर टप्पा खाने के साथ तेजी से पैड पर लग जाती है. बल्लेबाज के पास गेंद को खेलने का मौका नही रहता, वहीं, अंपायर बिना देरी किए बैटर को आउट होकर पवेलियन जाने के लिए कह देते हैं. इसके बाद अर्शदीप अपना पहला विकेट लेने का भरपूर जश्न मनाते हैं.

Advertisement
Advertisement

इस मैच में अबतक अर्शदीप ने  सर्रे की पहली पारी के दौरान 14.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाने में सफल रहे. अर्शदीप ने बेन फोक्स और डेनियल वॉराल को आउट किया, वॉराल को अर्शदीप ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई थी. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI: BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए किया टीम इंडिया के कार्यक्रम का ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल
* "नवीन उल हक ने .. ", विराट कोहली के साथ हुई झड़प पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Featured Video Of The Day
California Fire: America के इतिहास की सबसे भीषण आग, हर तरफ बस तबाही का मंजर | International Media
Topics mentioned in this article