नितीश से 28 रन खाने के बाद KKR के 'बाजीगर' के सामने उमरान मलिक का भौकाल, रन बनाने के लिए तरसे रिंकू सिंह, Video

Umran Malik KKR: आईपीएल 2023 के 19वें मैच में नितीश राणा ने उमरान मलिक के एक ओवर में 28 रन बटोर कर धमाका कर दिया था. नितीश ने उमरान के ओवर में 2 छक्के और 4 चौके लगाए थे. लेकिन इसके बाद भी उमरान (Umran Malik) ने हिम्मत नहीं हारी और केकेआर की पारी के आखिरी ओवर में केकेआऱ के बाजीगर रिंकू सिंह के सामने सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर शानदार वापसी की

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Umran Malik KKR vs SRH

Umran Malik KKR: आईपीएल 2023 के 19वें मैच में नितीश राणा ने उमरान मलिक के एक ओवर में 28 रन बटोर कर धमाका कर दिया था. नितीश ने उमरान के ओवर में 2 छक्के और 4 चौके लगाए थे. लेकिन इसके बाद भी उमरान (Umran Malik) ने हिम्मत नहीं हारी और केकेआर की पारी के आखिरी ओवर में केकेआऱ के बाजीगर रिंकू सिंह के सामने सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर शानदार वापसी की. 20वें ओवर में उमरान ने केवल 8 रन दिए और शार्दुल ठाकुर को आउट करने में सफलता पाई. दरअसल, मैच के आखिरी ओवर में केकेआऱ को 32 रनों की दरकार था. क्रिज पर शार्दुल और रिंकू सिंह मौजूद थे. ऐसे में फैन्स एक बार फिर रिंकू से उसी चमत्कार को देखने की कोशिश में थे, जो उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में देखा था. लेकिन हर दिन अलग होता है. 

इस बार आखिरी ओवर में उमरान ने शानदार गति के साथ गेंदबाजी की और केकेआऱ के बल्लेबाजों को बांध दिया. इस आखिरी ओवर में उमरान ने  W 1 0 0 6 1 की टाइमलाइन के साथ गेंदबाजी कर अपनी गेंदबाजी में खोई लाइन और लेंथ को पा लिया था. 

मैच में रिंकू 31 गेंद पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं उमेश यादव ने भी 1 रन बनाए. केकेआर यह मैच 23 रन से हार गया. मैच में हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने 55 गेंद पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में ब्रूक ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में 13 करोड़ में खरीदा था. ब्रूक आईपीएल 2023 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़राइल के हमले जारी, रविवार को ग़ाज़ा पट्टी में करीब 30 लोगों की मौत