पिच पर गिरे, फिर भी सूर्यकुमार यादव ने अजीब अंदाज में विकेटकीपर के पीछे से उड़ाया चौका, देख गेंदबाज के उड़े होश Video

Surya Kumar Yadav awkward fall shot Video: सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार वापसी कर ली है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भले ही मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा लेकिन मुंबई के लिए राहत की बात ये रही कि उनके 'मिस्टर 360 डिग्री' बल्लेबाज सूर्या फॉर्म में लौट आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Watch Surya Kumar Yadav awkward fall shot

Surya Kumar Yadav awkward fall shot Video: सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार वापसी कर ली है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भले ही मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा लेकिन मुंबई के लिए राहत की बात ये रही कि उनके 'मिस्टर 360 डिग्री' बल्लेबाज सूर्या फॉर्म में लौट आए हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में सूर्या ने 23 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया. आईपीएल में सूर्या का यह सबसे तेज अर्धशतक है. हालांकि सूर्या 26 गेंद पर 57 रन बनाने के बाद आउट हुए लेकिन अपनी पारी से उन्होंने फैन्स को झूमने का भरपूर मौका दिया.  सूर्या ने अपनी पारी में 3 छक्के और 7 चौके लगाए. अपनी बल्लेबाजी के दौरान सूर्या ने वो सभी शॉट लगाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. 

उनके ऑर्थोडॉक्स शॉट को देखकर फैन्स गदगद हैं. फैन्स को अब पूरा भरोसा है कि अब आने वाले मैचों में सूर्या का तूफान देखने को मिलेगा.  मैच में सूर्या ने एक ऐसा शॉट भी मारा जिसने देखकर गेंदबाज ही नहीं बल्कि फैन्स भी चौंक गए. 17वें ओवर की तीसरी गेंद जो सैम कुरेन ने फेंकी थी. ऑफ स्टंप से बाहर फुल लेंथ गेंद पर सूर्या ने अपना कमाल दिखाया और पिच पर गिर कर विकेटकीपर के पीछे से एक जबरदस्त चौका उड़ा दिया.

Advertisement
Advertisement

सूर्या के ऐसे शॉट ने गेंदबाज को हैरान कर दिया. फैन्स गदगद हो गए थे. यह शॉट इतना अनोखा था कि सोशल मीडिया पर इस शॉट को लेकर बातें होने लगी. फैन्स लगातार ट्वीट कर सूर्या को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इस शॉट में खास बात ये थी कि सूर्या शॉट मारने के क्रम में पिच पर गिर भी गए थे लेकिन फिर भी गेंद को विकेटकीपर के पीछे से बाउंड्री के पार पहुंचाने में सफल रहे थे. 

Advertisement

कुरेन और अर्शदीप ने जीताया पंजाब को
सैम कुरेन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी और हरप्रीत भाटिया के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 गेंद में 92 रन की साझेदारी के बाद अर्शदीप सिंह (चार ओवर में 29 रन पर चार विकेट)  की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने IPL में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस को 13 रन से शिकस्त दी. 

Advertisement

मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी लेकिन अर्शदीप सिंह ने लगातार गेंदों पर तिलक वर्मा (तीन) और नेहाल वढेरा (शून्य) को बोल्ड करने के साथ सिर्फ दो रन दिये। उन्होंने इससे पहले इशान किशन (एक रन) और सूर्यकुमार यादव (26 गेंद में 57 रन) का भी विकेट चटकाया. पंजाब ने आठ विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई को छह विकेट पर 201 रन पर रोक दिया.

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: 'सूर्या फिर चमका' पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल सूर्यकुमार यादव ने यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
* "मुझे नहीं पता..." गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मुकाबले हारने पर KL Rahul ने कही ये बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: Ceasefire के बाद भारतीय सेना ने क्या-क्या बताया?