'मरने से पहले मैं चाहता हूं..', धोनी का ऑटोग्राफ दिखाते हुए रो पड़े सुनील गावस्कर, Video

Sunil Gavaskar On Dhoni: धोनी का ऑटोग्राफ अपने शर्ट पर लेकर गावस्कर ने हर किसी का दिल जीत लिया. अब गावस्कर ने अपनी उन दो ख्वाहिश का जिक्र किया है , जिसे वो मरने से पहले पूरा होते हुए देखना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sunil Gavaskar का गिल रोया

Sunil Gavaskar On Dhoni: दुनिया के महान बल्लेबाज में से एक सुनील गावस्कर ने अपने शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लिया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. गावस्कर ने जो किया उसको लेकर विश्व क्रिकेट बात कर रहा है. वहीं, अब गावस्कर ने इसके लेकर अपनी एक ख्वाहिश भी जाहिर की है. स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए गावस्कर के आंखों से आंसू निकल आए. दरअसल, धोनी के ऑटोग्राफ को लेकर गावस्कर बात कर रहे थे और बताया कि धोनी का यह ऑटोग्राफ उनके लिए क्या मायने रखता है. बातचीत के क्रम में गावस्कर ने ये भी बताया है कि, मरने से पहले वो 1983 का विश्व कप ट्रॉफी मोमेंट और धोनी के द्वारा 2011 विश्वकप फाइनल में लगाए गए छक्के को देखना पसंद करेंगे. 

अपनी बात रखते हुए गावस्कर ने कहा कि, 'यह मेरे लिए इमोशनल पल है, इस बंदे ने (धोनी) ने क्या-क्या नहीं किया है और मुझे पता है कि अब मेरी लाइफ का यह आखिरी दौर चल रहा है, यह मेरे जिन्दगी के आखिरी लम्हें चल रहे हैं तो मुझे 2 मिनट के लिए 2 लम्हों को फिर से जीना है, एक तो जब 1983 में वो कप कपिल देव उठाते हैं और दूसरा जब धोनी वह छक्का मारते हैं और उसके बाद जिस तरह से बल्ले को घुमाते हैं, उन पलों को मैं मरने से पहले देखना चाहता हूं.'

'गुजरात में हूं, मेरा खाना नहीं मिलेगा न..' मोहम्मद शमी के जवाब ने लूटी महफिल

गावस्कर जब ये बातें कर रहे होते हैं तो उनके आंखों में आंसू आ जाते हैं. वहीं, पास बैठे हरभजन सिंह भी गावस्कर की बातों को सुनकर इमोशनल नजर आते हैं. 

Advertisement
Advertisement

धोनी को लेकर क्या बोले गावस्कर
सुनील गावस्कर ने धोनी की भरपूर तारीफ की और कहा, 'धोनी को कौन प्यार नहीं करता? उन्होंने बीते सालों में इंडियन क्रिकेट के लिए जो किया है, वह कमाल है. भारत में बहुत सारे यंगस्टर्स हैं जो उनसे प्रेरित होते हैं... जिस तरीके से उन्होंने खुद को हैंडल किया है, वह बहुत कमाल का रहा है. जैसे ही मैंने सुना कि सीएसके के खिलाड़ी मैदान का चक्कर लगा रहे हैं, तब मैंने तुरंत ही एक पेन उधार मांगा. और इसे अपने पास रखा.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023 Playoff की रेस से बाहर होने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने गिनाया हार का कारण
* आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ था ऐसा, गिल के शतक के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: CM की दौड़ में लगभग हर दल, नतीजों के बाद शुरू होगी असली जंग!