क्रिकेट के 'सिकंदर' का कोई तोड़ नहीं, अब ILT20 में 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लूटी महफिल, Video

इंटरनेशनल लीग टी-20 (International League T20, 2023) में खेले गए 29वें मैच में एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) के खिलाफ दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) की टीम को 7 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई. इस मैच में एमआई एमिरेट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए तो वहीं, दुबई कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 166 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सिकंदर रजा का कोई तोड़ नहीं

इंटरनेशनल लीग टी-20 (International League T20, 2023) में खेले गए 29वें मैच में एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) के खिलाफ दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) की टीम को 7 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई. इस मैच में एमआई एमिरेट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए तो वहीं, दुबई कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 166 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस मैच में कैपिटल्स की ओर से सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की तूफानी पारी देखने को मिली, जिम्बाब्वे के रजा ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को झूमने का मौका दिया.

पूर्व भारतीय स्पिनर ने चुनी पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI, चौंकाते हुए बड़े दिग्गज को किया बाहर, फैन्स को भी समझ नहीं आया

सिकंदर ने केवल 36 गेंद पर 56 रन की पारी खेली, अपनी पारी में रजा ने 4 चौके और 4 छक्के उड़ाकर टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.  एक ओर जहां सिकंदर रजा ने तहलका मचाया तो वहीं, दासुन शनाका ने 58 रन की पारी खेली, शनाका को उनके तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.  दरअसल, दुबई कैपिटल्स की टीम भी टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंच गई है. कैपिटल्स की टीम का अगला मुकाबला 9 फरवरी को एलिमिनेटर मैच में MI Emirates के साथ ही होना है.

Advertisement
Advertisement

सिकंदर रजा द्वारा खेली गई विस्फोटक पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. बता दें कि हाल के समय में रजा शानदार फॉर्म में रहे हैं. जिसके कारण ही उन्हें आईपीएल के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 50 लाख रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है.

Advertisement

बता दें कि सिकंदर रज़ा ने टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup 2022) में 8 मैचों में 219 रन बनाए और 10 विकेट लिए. रजा की खासियत यह है कि उनके पास ढेर सारी विविधताएं हैं जो प्रतिद्वंद्वी को छकाती हैं. वह (Sikandra Raza) इस मार्की इवेंट में कप्तान के पसंदीदा गेंदबाजों में से थे. जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट के सुपर 12 राउंड में पाकिस्तान को हराया था.

Advertisement

फैन्स रजा को आईपीएल में देखने का बेसर्ब्री से कर रहे इंतजार
जिम्बाब्वे के रजा को फैन्स आईपीएल में जल्द से जल्द खेलते हुए देखना चाहते हैं. टी-20 में सिकंदर एक ओर जहां विस्फोटक बल्लेबाज हैं तो वहीं अपनी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों को चकमा देखकर विकेट लेने में भी माहिर हैं. टी-20 में रजा का स्ट्राइक रेट 129.47 का रहा है. उन्होंने अबतक टी-20 में 3123 रन बनाने में सफल रहे हैं. सिकंदर के नाम टी-20 में कुल 83 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Extortion Threats: Delhi-NCR में कारोबारियों में दहशत, आ रहे जबरन वसूली के कॉल
Topics mentioned in this article