इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला (Dharamsala) में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने खासा दम दिखाया. भारत के सभी शीर्ष बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन यशस्वी जायसवाल (57) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का अंदाज बाकियों से अलग रहा. जहां जायसवाल ने 98.28 के स्ट्रा.रेट से रन बटोरे, तो सरफराज खान (93.33) भी लेफ्टी बल्लेबाज के आस-पास रहे. जहां इस स्ट्राइक-रेट का प्रमाण जायसवाल ने अपने छक्कों से दिया, तो वहीं सरफराज का "बैठकी शॉट" भी उनकी बैटिंग के बारे में बयां करने के लिए काफी है. सरफराज ने अपनी 56 रन की पारी में 8 चौके और छक्का सिर्फ 1 ही लगाया, तो उनके चौके और "बैठकी शॉट" अपने आप में उनकी बल्लेबाजी शैली के बारे में बयां करने के लिए काफी है.
यह भी पढ़ें:
सरफराज की बात ना मान कर रोहित ने कर दी बड़ी गलती, हकीकत सामने आई तो उड़े होश, रिएक्शन हुआ वायरल
सरफराज ने खासतौर पर इंग्लिश पेसर मार्क वुड को निशाने पर लिया. उनके बल्ले से वुड के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट देखने को मिले. लेकिन फैंस का दिल जीत लिया सरफराज के अपर कट (बैठकी शॉट) ने. वास्तव में यह सरफराज का एक तरह से उनका ट्रेडमार्क शॉट है. बाकी बल्लेबाजों की तुलना में सरफराज इसे काफी ज्यादा जोखिम लेकर खेलते हैं, तो फैंस को बहुत ही ज्यादा एकदम से हैरान कर देता है. सरफराज का यह शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. और फैंस इस वीडियो को बार-बार री-प्ले करके देख रहे हैं.
आप कमेंट देखिए
ये शॉट ऑफ द डे है
अविश्वनसीय
कोहली केवल कामना ही कर सकते हैं