
England vs Pakistan, 1st ODI: पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का यह फैसला सही साबित हुआ और पाकिस्तान के 2 धाकड़ बल्लेबाज पहले ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए. तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) ने पहले इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) को इंग्लैंड की पारी के पहली ही गेंद पर आउट किया फिर तीसरी गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आउट कर पाकिस्तान के तगड़ा झटका दिया है.
बांग्लादेश बल्लेबाज को डराने के लिए आंख दिखाने लगा जिम्बाब्वे गेंदबाज, काफी देर तक चला ड्रामा- Video
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड की टीम की ओर से 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है और साथ ही पिछले वनडे की टीम और इस मैच के लिए चुनी गई टीम में बदलाव है और पूरे 11 खिलाड़ियों को बदल दिया गया है. दरअसल इंग्लैंड के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसके कारण इंग्लैंड बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेले खिलाड़ियो को क्वारंटीन में भेज दिया है, यही कारण है कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड नई टीम के साथ उतरा है, जिसकी कप्तानी बेन स्टोक्स कर रहे हैं.
बाबर आजम नाचती गेंद पर हुए आउट
पहले वनडे में बाबर को तेज गेंदबाज साकिब ने स्लिप में कैच कराकर आउट किया. बाबर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. दअसल तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी कप्तान को फंसाकर आउट किया. दरअसल गेंदबाज ने बाबर को ऑफ स्टंप पर गेंद फेंकी, जो टप्पा खाकर हल्की सी बाहर निकली.
सौरव गांगुली ने चुनी ऑल टाइम प्लेइंग XI, जिसे करियर में माना था 'दुश्मन' उसे ही बनाया कप्तान
यहीं पर पाकिस्तान कप्तान फंस गए और उन्होंने बल्ला अड़ा दिया, गेंद बल्ले पर लगकर दूसरी स्लिप में खड़े कॉनवे के हाथो में चली गई. इस तरह से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम आउट हुए. स्लिप में कैच आउट होने के बाद बाबर अपने बल्ले को देखते हुए पवेलियन की ओर जा रहे थे.