Sandeep Sharma Wife reaction viral: सीएसके के खिलाफ मैच में संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में 21 रन बचाकर आईपीएल के नए सनसनी बन गए हैं. एक ओर जहां केकेआऱ के रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ मैच में 5 गेंद पर 5 छक्का लगाकर ऐतिहासिक कमाल आईपीएल (IPL) में किया था तो वहीं अब संदीप शर्मा ने धोनी (Sandeep Sharma MS Dhoni) जैसे दुनिया के बसे बड़े फिनिशर के सामने 21 रन बचाकर कमाल कर दिया. खास बात ये रही था कि सीएसके को जीत के लिए आखिरी 3 गेंद पर केवल 7 रनों की दरकार थी, ऐसे में इन आखिरी 3 गेंद पर केवल 3 रन देकर संदीप ने वो काम कर दिया जिसकी उम्मीद लगभग न के बराबर है. फैन्स और क्रिकेट पंडित संदीप शर्मा की गेंद की तारीफ लगातार कर रहे हैं.
वहीं, अब संदीप शर्मा की वाइफ नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए वीडियों में संदीप की वाइफ अपनी 9 साल की बेटी के साथ वह आखिरी ओवर देख रहीं होती हैं. इस वीडियो को शेयर कर नताशा ने लिखा है. जब इसने अपने पापा को टीवी पर देखा.. साथ ही नताशा ने संदीप शर्मा के उस य़ादगार आखिरी ओवर को तनावपूर्ण और दिल की धड़कन तेज करने वाला बताया. बता दें कि नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) ने अगस्त 2021 को संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) से शादी की थी.
आक्शन में नहीं खरीदे जाने से निराश थे संदीप शर्मा
आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2023) में संदीप को नहीं खरीदा गया था तो वो काफी निराश हो गए थे. cricket.com पर अपनी बात रखते हुए संदीप ने कहा था कि, ''मैं हैरान और निराश हूं, मुझे नहीं पता कि मैं क्यों अनसोल्ड रहा. मैं जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा किया और वास्तव में मुझे लगा कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी. सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. यह भी नहीं पता कि कहां चूक हुई है. घरेलू क्रिकेट में मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. रणजी ट्रॉफी के आखिरी दौर में मैंने सात विकेट लिए थे. मैंने सैयद मुश्ताक अली में बहुत अच्छा किया. मैं समझ ही नहीं पा रहा हूं कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्या हुआ है कि मुझे किसी ने नहीं खरीदा.'
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब धोनी को यार्कर में फंसाया, राजस्थान ने 15 साल बाद किया किला फतह
* IPL 2023: संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi