WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन

Rinku Sing's Six: रिंकू सिंह का यह छक्का क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है, जो उन्होंने South Africa vs India, 2nd T20I में जड़ा

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
South Africa vs India, 2nd T20I: Rinku Singh का छ्क्का चर्चा का विषय बना हुआ है
नई दिल्ली:

इन दिनों रिंकू सिंह (Rinku Singh) कमाल कर रहे हैं, धमाल कर रहे हैं. पिच चाहे भारत की हों या दक्षिण अफ्रीका  की, उनका बल्ला प्रचंड वार कर रहा है. और कुछ ऐसा ही गकेबेरहा में खेले गए दूसरे टी-20 (SA vs IND 2nd T20I) में देखने को मिला. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने नंबर पांच पर एक बार फिर से दिखाया कि अगले साल विंडीज में होने वाले टी20 World Cup में अगर किसी एक युवा ने अभी से जगह पक्की कर ली है, तो वह रिंकू सिंह हैं. रिंकू ने बिना आउट हुए 39 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों से 68 रन बनाए. और बारिश के कारण खेल रुकने के समय तीन गेंद पहले ही रिंकू ने दक्षिण अफ्रीकी की कप्तान मार्करम के फेंके 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा कि मीडियाबॉक्स में बैठे पत्रकारों के शरीर में भी एक बार को सिरहन पैदान हो गई. कदमों का इस्तेमाल करते हुए बॉलर के सिर के ऊपर से रिंकू ने ऐसा प्रचंड स्ट्रेट छक्का जड़ा, जो सीधे मीडियाबॉक्स के शीशे पर जाकर लगा और शीशे में मोटी दरार पैदा हो गई. मतलब अगर मीडियाबॉक्स में शीशा न लगात होता, तो यह किसी पत्रकार को जरूर चोटिल कर देता. 

रिंकू के इस छक्के पर फैंस भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस शॉट ने उन्हें एकदम गद्गद कर दिया है. वास्तव में अभी और ऐसे कई छक्के आने वाले समय में देखने को मिलेंगे

Advertisement

सोशल मीडिया पर खूम धूम है इस छ्क्के ही

रिंकू शीशे तोड़ने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए हैं

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित