WI vs SL 2nd Test: 140 किलो वजनी क्रिकेटर ने बल्लेबाजी से मचाया धमाल, श्रीलंकाई गेंदबाजों के ऐसे उड़े होश...देखें Video

टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोनवॉल (Rahkeem Conrwall) ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर दिखाया. कोनवॉल ने 73 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 1 छक्के जमाए. अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कमाल कर दिखाया. कोनवॉल ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रकीम कोनवॉल का शानदार अर्धशतक

WI vs SL 2nd Test: कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के नौवें टेस्ट शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा. ब्रेथवेट ने 99 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। उन्हें जुलाई 2018 के बाद अपने पहले शतक तक पहुंचने के लिये दूसरे दिन केवल दो गेंद की जरूरत पड़ी. उन्होंने सुरंगा लखमल की दूसरी गेंद फाइन लेग की तरफ खेलकर वेस्टइंडीज के कप्तान के रूप में अपना पहला शतक पूरा किया. ब्रेथवेट दिन का खेल समाप्त होने के बाद 99 रन पर नाबाद रहने वाले 16वें बल्लेबाज हैं. इन सभी ने अगले दिन शतक पूरा किया. ब्रेथवेट ने 311 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 126 रन बनाये तथा रकीम कोनवॉल (Rahkeem Cornwall) 73 के साथ आठवें विकेट के लिये 103 रन की साझेदारी की. इससे वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद 354 रन बनाये.

NZ-BAN मैच में अजीबोगरीब घटना, गलत टारगेट का पीछा करने लगी बांग्लादेश, तभी मैच को रोका गया और फिर...

श्रीलंका ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 136 रन बनाये हैं और वह वेस्टइंडीज से 218 रन पीछे है. पहले टेस्ट में 70 और 76 रन की पारियां खेलने वाले लाहिरू तिरिमाने ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी और 55 रन बनाये लेकिन वह फिर से इसे शतक में बदलने में नाकाम रहे. दिनेश चंदीमल (नाबाद 34) और धनंजय डिसिल्वा (नाबाद 23) ने 25 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया। इन दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिये 59 रन जोड़े हैं.

Advertisement

140 किलोग्राम वजनी कोनवॉल ने किया धमाका
टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोनवॉल (Rahkeem Conrwall) ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर दिखाया. कोनवॉल ने 73 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 1 छक्के जमाए. अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कमाल कर दिखाया. कोनवॉल ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली.

Advertisement
Advertisement

NZ vs BAN 2nd T20I: न्यूजीलैंड बल्लेबाज ने लगाया गगनचुंबी छक्का, गेंद गई स्टेडियम के छत पर ..देखें Video

Advertisement

बता दें कि रहकीम कॉर्नवाल का वजन 140 किलोग्राम हैं और टेस्‍ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे वजनी क्रिकेटर हैं. उनका कद भी 6 फीट 5 इंच है जो उन्‍हें काफी भीमकाय बनाता है. ऐसे में जब वो गेंदबाज के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं तो वो काफी भीमकाय दिखते हैं.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections Results: Resort Politics पर Rahul Narvekar ने कहा-Mahayuti ऐसा कुछ नहीं कर रही