Dhoni act viral on jadeja: आईपीएल 2023 के फाइनल में जडेजा ने विनिंग शॉट मारकर सीएसको पांचवीं बार विजेता बनाया था. सीएसके को विजेता बनाने के बाद जडेजा ने इसका भरपूर जश्न मनाया था. जैसे ही जडेजा ने विनिंग शॉट लगाया वैसे ही वो डग आउट की ओर धोनी की तरफ भागे थे. धोनी ने जडेजा को गले से लगा लिया था. वह आइकॉनिक पल आजकर फैन्स नहीं भूले हैं. अब जब आईपीएल का आगाज होने वाला है, उससे पहले धोनी ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ ऐसा किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, अभ्यास सत्र के दौरान धोनी ने जडेजा के विनिंग शॉट के बाद उस विनिंग सेलिब्रेशन के आइकॉनिक मोमेंट को फिर से रीक्रिएट किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.(Dhoni recreating the 2023 moment)
बता दें कि 2023 के फाइनल में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता थी. अब इस नए सीजन में धोनी सीएसके की कप्तानी नहीं करने वाले हैं. उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को नया कप्तान बनाया गया है.
दरअसल, धोनी ने आईपीएल के आगाज से एक दिन पहले ही सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. अब उनकी जगह गायकवाड़ ने कप्तानी संभाली है. ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि गायकवाड़ इस बड़ी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा पाते हैं या नहीं. इससे पहले धोनी ने साल 2022 में भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और जडेजा को कप्तान बनाया था. लेकिन जडेजा कप्तान के तौर पर ज्यादा प्रभावी नहीं रहे थे जिसके कारण माही ने फिर से कप्तानी करनी शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें: "IPL 2024: चेपॉक में टूटेगा 16 साल पुराना रिकॉर्ड? चेन्नई के खिलाफ RCB के प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा है समीकरण
वहीं, अब इस सीजन में सीएसके का पहला मैच आरसीबी के साथ 22 मार्च को होने वाला है. इस बार आरसीबी हर हाल में खिताब जीतने की कोशिश करेगी. आईपीएल में आरसीबी एक बार फिर भी खिताब नहीं जीत सकी है.