बुलेट की रफ्तार से स्टंप से टकराई गेंद, मोहम्मद शमी के सामने बल्ला चलाते रह गए लाबुशेन, बोल्ड होते ही माथा चकराया, Video

Mohammed Shami Marnus Labuschagne: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे तगड़े बल्लेबाज में से एक मार्नस लाबुशान को बोल्ड कर भारत को बड़ी राहत पहुंचाई है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mohammed Shami की कातिलाना गेंद पर लाबुशेन बोल्ड

Mohammed Shami Marnus Labuschagne: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे तगड़े बल्लेबाज में से एक मार्नस लाबुशान को बोल्ड कर भारत को बड़ी राहत पहुंचाई है. लाबुशेन केवल 3 रन ही बना सके. वहीं, जिस गेंद पर शमी ने लाबुशेन को बोल्ड किया वह गेंद हवा में तैरती हुई नजर आई, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बैटर संभाल पाने में नाकाम रहे. हालांकि बल्ले पर गेंद लगकर स्टंप के अंदर घुसी थी. जिससे लाबुशेन खुद से काफी नाराज भी दिखे थे. 

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर शमी ने ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद फेंकी जिसपर लाबुशेन कवर की ओर शॉट मारने की कोशिश करते दिखे, लेकिन गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद स्टंप के अंदर तेजी से घुसती हुई दिखी, जिसे लाबुशेन संभाल नहीं पाए जिससे बल्ले पर गेंद लगी और फिर स्टंप उखड़ गई.

लाबुशेन इस तरह से बोल्ड होने से काफी दुखी और खुद से निराश दिखे, वहीं, भारतीय गेंदबाज इसका जश्न मनाता हुआ नजर आया. बता दें कि इससे पहले अश्विन ने हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया था. 

Advertisement
Advertisement

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं है. वहीं, भारत ने सिराज की जगह शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद पर 75 रन बना लिए थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 15 चौके और 3 छक्के, केवल इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, बाबर आजम ने PSL में गेंदबाजों की कुटाई कर रच दिया इतिहास
* 'ओपनिंग पार्टनर के तौर कोहली और धोनी में से किसे चुनेंगे', एलिस पेरी के जवाब ने लूटी महफिल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: हमारी बनाई कांवड़ क्यों नहीं? मुस्लिम कारीगरों ने उठाए सवाल | NDTV India