Video: फिर आया 'मांकड़िंग' का भूत, गेंदबाज ने बल्लेबाज को किया आउट, बैटर क्रीज छोड़ने को नहीं हुआ तैयार

Mankad Dismissal During U-19 WC: हाल के समय में गेंदबाज बल्लेबाज को 'नॉन स्ट्राइक एंड'  पर रन आउट करता है, तो इस घटना को खूब सुर्खियां मिलती है. 'मांकडिंग' रन आउट को देखकर फैन्स के बीच भी खूब खलबली मचती है. अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ नजारा अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वीलफायर में देखने को मिला है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गेंदबाज ने बैटर को किया रन आउट

Mankad Dismissal During U-19 WC: हाल के समय में गेंदबाज बल्लेबाज को 'नॉन स्ट्राइक एंड'  पर रन आउट करता है, तो इस घटना को खूब सुर्खियां मिलती है. 'मांकडिंग' रन आउट को देखकर फैन्स के बीच भी खूब खलबली मचती है. अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ नजारा अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वीलफायर में देखने को मिला है. जब गेंदबाज ने बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट कर दिया. दरअसल, क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम' माना जाता है लेकिन हाल के समय में खिलाड़ी इस खेल में लगातार ऐसी हरकत कर रहे हैं जिससे बवाल मच जाता है. बता दें कि पापुआ न्यू गिनी और इंडोनेशिया के बीच अंडर-19 विश्व कप क्वालीफायर मैच के दौरान, एक गेंदबाज ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को रन आउट कर दिया. जिसकी चर्चा हो रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.  

"निर्णायक सबूत के बिना मैं..", अश्विन ने बताया DRS को दोबारा 'रिव्यू' क्यों किया था

वीडियो में देखेंगे कि पापुआ न्यू गिनी की पारी के दौरान जब आखिरी बल्लेबाज क्रीज पर था तो इंडोनेशिया के गेंदबाज ने नॉन स्टाइक पर खड़े बल्लेबाज को 'मांकडिंग' रन आउट कर दिया. गेंदबाज ने बैटर को रन आउट करने के इरादे के साथ गेंद को स्टंप पर लगाई  और रन आउट की अपील की, जिसपर अंपायर ने थोड़ा समय लिया और फिर बैटर को रन आउट करार दे दिया. लेकिन वहीं आउट का फैसला दिए जाने के बाद भी बैटर क्रीज छोड़ने को रेडी नहीं हुआ और काफी देर तक अंपायर से बात करता हुआ नजर आया.

Ashes 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे मैच, पूरा शेड्यूल, जानें सबकुछ

आखिर में बैटर को अंपायर के फैसले को मानना पड़ा और वापस पवेलियन लौटना पड़ा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. फैन्स दो गुटों में बंट गए हैं. लोग लगातार इस घटना पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो  पहले बल्लेबाजी हुए PNG ने 221 रन बनाए थे बाद में, इंडोनेशिया की टीम 148 रनों पर ऑलआउट हो गई. पीएनजी की टीम यह मैच 73 रनों से जीतने में सफल रही. लेकिन मैच में घटी मांकडिंग वाली घटना ने सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा कर दिया है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Dhaka University परिसर में जुटे हज़ारों लोग, क्या मांगे रखीं सरकार के सामने?
Topics mentioned in this article