IPL 2021: ब्रेंडन मैक्कुलम ने टेनिस रैकेट से करवाई सुपरमैन अंदाज में कैचिंग प्रैक्टिस, हरभजन सिंह ने यूं लपक लिया..देखें Video

IPL 2021: इस बार आईपीएल में हऱभजन सिंह (Harbhajan Singh) केकेआऱ (KKR) की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. भज्जी को सीएसके ने ऑक्शन (IPL) से पहले ही रिलीज कर दिया था, अब यह स्टार ऑफ स्पिनर अपना जलवा केकेआर टीम की ओर से दिखाने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2021: हरभजन सिंह ने फुर्ती से कोच को भी किया हैरान

IPL 2021: इस बार आईपीएल में हऱभजन सिंह (Harbhajan Singh) केकेआऱ (KKR) की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. भज्जी को सीएसके ने ऑक्शन (IPL) से पहले ही रिलीज कर दिया था, अब यह स्टार ऑफ स्पिनर अपना जलवा केकेआर टीम की ओर से दिखाने वाला है. आईपीएल 2021 में केकेआर की टीम अपना पहला मैच 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. पहले मैच से पहले केकेआर के खिलाड़़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. एक तरफ जहां केकेआर टीम मैनेजमेटं प्रैक्टिस मैच के जरिए सभी खिलाड़ियों की फिटनेस को जांच रहा है तो वहीं कैचिंग प्रैक्टिस के जरिए भी केकेआर के खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. कैचिंग प्रैक्टिस के दौरान कोच ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने अलग अंदाज से सभी खिलाड़ियों को कैच का अभ्यास कराया है. 

जब आईपीएल में नजर आई बाप-बेटे की जोड़ी, अब सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी हुए IPL का हिस्सा

मैक्कुलम टेनिस रैकेट से सभी खिलाड़ियों को कैच का अभ्यास करा रहे हैं. केकेआर ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में हरभजन सिंह भी लपककर कैच लेते दिख रहे हैं. 40 के हरभजन सिंह की फिटनेट भी देखने लायक है. भज्जी बिना किसी गलती के रफ्तार से आती हुई कैच को बड़े ही आसानी के साथ लेते दिख रहे हैं. वैसे, वीडियो में सभी केकेआर के खिलाड़ी जमकर कैच का अभ्यास कर रहे हैं. लेकिन भज्जी ने तेजी से आती हुई कैच को लेकर अपनी सही फिटनेस का सबूत पेश कर दिया है. 

Advertisement
Advertisement

केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने हऱभजन सिंह को लेकर एक खास बयान भी दिया है, उन्होंने भज्जी को लेकर कहा है कि, हरभजन सिंह इस साल जुलाई में 41 साल के हो जाएंगे. लेकिन उनमें अभी भी टीम के लिए टॉप का प्रदर्शन करने का जुनून है, वो बिल्कुल फिट हैं और नए अवतार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

IPL 2021 में रोहित शर्मा के नाम होगा कई धांसू रिकॉर्ड, ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास

कार्तिक ने कहा है कि, भज्जी दूसरे सभी खिलाड़ियों से बहुत पहले प्रैक्टिस सेशन में पहुंच जाते हैं, वह ऐसा लगातार कर रहे हैं. इस सप्ताह जो कुछ भी मैंने देखा है, उससे अब वह मुझे एक अलग व्यक्ति लग रहे हैं.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में Steve Jobs की पत्नी Laurene Powell बनी कमला, गौत्र क्या मिला?