LLC: पीटरसन का हैरतअंगेज करतब, 'सुपरमैन' बनकर मुश्किल कैच को बना दिया 'लॉलीपॉप कैच '- Video

World Giants vs Asia Lions, Grand Final: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल (Legends League Cricket 2022 Final) में वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने एशिया लायंस (Asia Lions) को 25 रनों से हराकर खिताब अपने कब्जे में कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
केविन पीटरसन ने दिखाया हैरानी भरा करतब

World Giants vs Asia Lions, Grand Final: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल (Legends League Cricket 2022 Final) में वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने एशिया लायंस (Asia Lions) को 25 रनों से हराकर खिताब अपने कब्जे में कर लिया. मैच में जहां  वर्ल्ड जायंट्स की टीम जीतने में सफल रही तो वहीं दूसरी ओर 41 साल करे केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने मैच के दौरान एक कमाल का कैच बनाकर फैन्स को हैरत में डाल दिया. पीटरसन की फुर्ती को देखकर उनकी उम्र का अनुमान लगाना अब मुश्किल हो गया है. हालांकि आजके जमाने में ऐसे कैच आमतौर पर लिए जाते हैं लेकिन 41 साल की उम्र में 18 साल की फुर्ती दिखाना आम बात नहीं है. लेकिन पीटरसन ने ऐसा कर दिखाया है.

PSL: राशिद खान ने 'NO-LOOK' छक्का लगाकर लूटी महफिल, गेंदबाज के उड़े होश, देखें Video

दरअसल मैच के दौरान कैच को लपकने के दौरान गेंद उनके सिर के ऊपर से निकल रही थी. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर गेंद को पकड़ा और हवा में रहते हुए ही साथी खिलाड़ी डैरन सैमी की तरफ गेंद फेंक दी, जिसके बाद साथी खिलाड़ी ने कैच को कर लिया वहीं, पीटरसन तबतक बाउंड्री लाइन के बाहर गिर गिए. पीटरसन ने एक मुश्किल कैच को आसान बनाकर बल्लेबाज को भी हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

वहीं, खुद पीटरसन ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसपर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. मैच की बात करें को यह कैच उस समय हुआ जब एशिया लायंस की बल्लेबाजी चल रही थी. एल्बी मोर्कल के ओवर के दौरान  असगर अफगान ने बाउंड्री की ओर बड़ा शॉट मारा जहां पीटरसन खड़े थे. पीटरसन ने भी मैच के दौरान असंभव सा कार्य करके दिखा दिया कि उम्र महज एक नंबर होती है. 

Advertisement

U19 WC: लाइव मैच में आया भूकंप, मैदान का हुआ ऐसा हाल, देखें Video

मैच की बात करें तो वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने 256 रन बनाए जिसके बाद एशिया लायंस की टीम लक्ष्य का पीछा करने के क्रम में 231 रन की बना सकी, इस तरह से वर्ल्ड जायंट्स की टीम यह मैच जीतने में सफल रही. यानि वर्ल्ड जाय़ंट्स की टीम लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला खिताब जीतने वाली टीम बन गई है. फाइऩल में कॉरी एंडरसन को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं मॉर्नी मॉर्केल प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.

Advertisement

किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा! .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: Vinod Tawde पर पैसे बांटने का आरोप, FIR दर्ज | Sawaal India Ka | NDTV India
Topics mentioned in this article