WATCH: इस बेहतरीन छक्के से शतक पूरा किया जायसवाल ने, वीडियो हुआ वायरल

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी दिन (179* रन, 257 गेंद, 17 चौके, 5 छक्के) का खेल खत्म होने तक पिच पर डटे हुए हैं. और जिस अंदाज में वह बैटिंग कर रहे हैं, उससे देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर वह शनिवार को दोहरा शतक बना दें, तो आप चौंकिएगा बिल्कुल भी मत.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Yashasvi Jaiswal: शतकीय पारी के बाद हर ओर यशस्वी जायसवाल की चर्चा है
नई दिल्ली:

Yashsvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टम में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच (Ind vs Eng 2nd Test) के पहले दिन (1st Day) का आकर्षण पूरी तरह से लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) रहे, जो अपने छठे ही टेस्ट मैच में अब पहले दोहरे शतक की ओर चल पड़े हैं. पिछले साल जुलाई में जायसवाल ने करियर की पहली ही पारी में रोसेव में विंडीज के खिलाफ 171 रन बनाकर करियर का शानदार आगाज किया था. दक्षिण अफ्रीका दौरे में जायसवाल के आक्रामक तेवर ज्यादा नहीं चले, लेकिन फिर से ट्रैक पर आते हुए इंग्लैंड के साथ ही जायसवाल ने दुनिया के बॉलरों को बता दिया कि वह अब बहुमूल्य विकेट बनते जा रहे हैं. 

यह भी बढ़ें:

Video: पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी का डेब्यू बना यादगार, रोहित शर्मा को जाल में फंसाया, हैरान रह गए 'हिटमैन'

यह भी बढ़ें:

Video: पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी का डेब्यू बना यादगार, रोहित शर्मा को जाल में फंसाया, हैरान रह गए 'हिटमैन'

Sarfaraz Khan News: 'लेकिन क्यों नहीं...', सरफराज खान को दूसरे टेस्ट में नहीं मिला मौका तो फैंस का टूटा दिल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Advertisement

यशस्वी दिन (179* रन, 257 गेंद, 17 चौके, 5 छक्के) का खेल खत्म होने तक पिच पर डटे हुए हैं. और जिस अंदाज में वह बैटिंग कर रहे हैं, उससे देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर वह शनिवार को दोहरा शतक बना दें, तो आप चौंकिएगा बिल्कुल भी मत. अपनी बल्लेबाजी से यशस्वी  पंडितों और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने छक्का जड़कर शतक जड़ा, वह एक बार को वीरेंद्र सहवाग की याद तो दिला ही गया. साथ ही यह भी बता गया कि यह लेफ्टी बल्लेबाज कितना ज्यादा ऑत्मविश्वास से भरा हुआ है. 

Advertisement

जायसवाल ने दो विकेट चटकाने वाले शोएब बाशिर की गेंद पर कदमताल करके सामने छक्का जड़कर अपना दूसरा शतक पूरा किया. और इसके बाद उनका अभिवादन स्वीकारने और मिश्रित  प्रतिक्रिया का अंदाज देखने लायक था. बहरहाल, जायसवाल का छक्का देखते ही देखते सोसल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस इसके बारे में बातें कर रहे हैं और जायसवाल को लेकर डिबेट अब लंबे और ज्यादा हो चले हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Global Investment Summit 2025: भोपाल में आज PM Modi करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ