भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में अजीबोगरीब तरीके से आउट दिया गया. जिसके बाद मैदान पर माहौल कुछ अलग सा ही दिखाई दिया. दरअसल हार्दिक पांड्या को तीसरे अंपायर के एन अनंत पद्मनाभन ने बोल्ड आउट करार दे दिया था. क्योंकि कीवी गेंदबाज़ डेरिल मिशेल की गेंद पर जब पांड्या कट शॉट खेलने से चूक गए और गिल्लियां निकल गईं, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने बोल्ड आउट की अपील की. न्यूजीलैंड के कप्तान और विकेटकीपर टॉम लेथम के दस्ताने उस समय स्टंप्स के करीब थे और उन्हें नहीं पता था कि उन्होंने अनजाने में बेल्स को हटा दिया था या गेंद स्टंप्स से टकरा गई थी. लेकिन रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने हार्दिक को आउट दे दिया और उन्हें मजबूरी में ग्राउंड छोड़कर जाना पड़ा.
भारतीय खिलाड़ी भी इससे खुश नहीं थे. इसके बाद जब लेथम 350 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाज़ी करने आए, तो विकेट के पीछे कीपिंग करते हुए ईशान किशन ने लैथम को मज़ा चखाते हुए स्टंपिंग का अपील कर दी. जिसका वीडियो सामने आया है. स्पिनर कुलदीप यादव की पहली गेंद पर स्टंपिंग की अपील करते हुए किशन ने मजाक में गिल्लियां उड़ाई दी, हालांकि किशन को पता था कि लैथम आउट नहीं हैं लेकिन ऐसा करके उन्होंने ज़रूर हार्दिक के उस विवादित तरीके से आउट दिए जाने का बदला तो ले ही लिया होगा.
यहां देखें वीडियो :
ये भी पढ़े-
Babar Azam: बाबर को लेकर अज़रुद्दीन ने कह दी बड़ी बात, जानकर चौक जायेंगे आप
IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11, मध्यक्रम में खेल सकते हैं ईशान किशन
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi