Watch: क्या कभी देखा है बीमर गेंद पर छक्का लगते हुए, बल्लेबाज का हुआ कुछ ऐसा हाल

South Africa Women tour of Australia: किंग ने हौसला दिखाते हुए इस गेंद पर ऐसा शॉट जड़ा कि यह छक्के में तब्दील हो गया. और सीमारेखा के बाहर बैठी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी एकदम हैरान रह गए, तो कमेंटेटरों की भाषा में जोश का संचार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

क्रिकेट में कभी-कभी ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं कि हैरान कर देती हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस दांत तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं, या ये तस्वीरें जीवन भर फैंस को रोमांचित करती रहती हैं. उदाहरण के तौर पर भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की विशाखापट्टनम में ओली पोप को फेंकी यॉर्कर को अभी भी फैंस देख रहे हैं. इसका आनंद ले रहे हैं. शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी की तस्वीरें भी फैंस के जहन में चिपकी हुई हैं. इसी कड़ी में अब ऐसी ही तस्वीर सामने आई, जब बल्लेबाज ने "बीमर" गेंद पर छक्का जड़ दिया. अब यह तो आप जानते ही हैं कि बीमर गेंद कितनी ज्यादा खतरनाक है. और अक्सर यह गेंद बॉलर के हाथ से छूट जाती है, तो गेंदबाज माफी मांगते तो दिखाई पड़ता ही है, तो वहीं अंपायर तुरंत ही इसे नो-बॉल करार देते हैं क्योंकि यह सीधी बल्लेबाज की छाती से ऊपर की उंचाई पर आती है, जिससे बल्लेबाज के चोटिल होने का खतरा होता है. 

कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को ....ऑस्ट्रेलिया वीमेन और दक्षिण अफ्रीका वीमेन के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला. यह ऑस्ट्रेलिया पारी के 48वें ओवर की आखिरी गेंद थी. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज क्लास ने कंगारू बल्लेबाज किंग को गेंद फेंकी, जो बीमर में तब्तील हो गई. बल्लेबाज के शरीर तक पहुंचने से पहले ही स्कवॉयर लेग पर खड़े अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया. 

Advertisement

लेकिन हैरानी की बात यह हुई कि किंग ने हौसला दिखाते हुए इस गेंद पर ऐसा शॉट जड़ा कि यह छक्के में तब्दील हो गया. और सीमारेखा के बाहर बैठी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी एकदम हैरान रह गए, तो कमेंटेटरों की भाषा में जोश का संचार हो गया. लेकिन छक्का जड़ने के बावजूद क्लास के चेहरे से हवाइयां उड़ गईं क्योंकि इस शॉट को खेलने के बाद उनका बल्ला तो स्टंप से जा टकराया ही, तो वहीं वह शॉट को फिनिश करने के प्रयास में जमीन पर गिर पड़ीं. और उन्होंने कई गौते लगाए. इसके बाद किंग का चेहरा देखने लायक था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तो फैंस भी इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

आप यह देखें

इन भाई साहब के विचार देखें

Advertisement

मनोरंजन भी खासा हुआ है लोगों का

Featured Video Of The Day
Delhi Election Express: दिल्ली चुनाव की सभी अहम खबरें फटाफट अंदाज में... | Delhi Election