Video- हरलीन देओल के करिश्माई हवाई कैच को देखकर तेंदुलकर चौंके, बोले- इस साल का सबसे बेहतरीन कैच'

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हरलीन के कैच को देखकर ट्वीट किया और इसे इस साल का सबसे बेतरीन कैच करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हरलीन के कैच को लेकर तेंदुलकर ने किया रिएक्ट

हरलीन देओल (Harleen Kaur Deol) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में बाउंड्री लाइन पर गजब का कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है. देओल के द्वारा लपके गए कमाल के कैच को देखकर विश्व क्रिकेट हैरान है और अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. भारत के महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हरलीन के कैच को देखकर ट्वीट किया और इसे इस साल का सबसे बेतरीन कैच करार दिया है. तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा, 'कमाल का है हरलीन,, बेशक यह इस साल का सबसे बेहतरीन कैच है.' तेंदुलकर के अलावा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)  ने भी ट्वीट कर हरलीन कौर के कैच पर अपना रिएक्शन दिया है. भज्जी ने कैच को देखकर ट्वीट किया और लिखा, 'कमाल का कैच, लगे रहो.'

चाचा ने न देखा होता तो 'मछुआरा' बन जाते सुनील गावस्कर, जानें अनसुने किस्से और रिकॉर्ड

'

Advertisement

इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर में बल्लेबाज एमी जोन्स ने लॉग ऑन के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन उनके द्वारा मारे गए बेहतरीन श़ॉट को हरलीन ने अपने द्वारा किए गए शानदार फील्डिंग से असफल कर दिया.

Advertisement

बाउंड्री पर हरलीन ने पहले तो छलांग लगाकर गेंद को पकड़ लिया और जब उन्हें लगा कि वो बाउंड्री के पार जाकर गिरेंगी, तो उन्होंने हवा में ही गेंद को छोड़कर बाहर फेंका, इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेटर ने बाउंड्री के बाहर हवा में छलांग लगाकर छक्के को कैच में तब्दील कर दिया.

Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दिखीं 'सुपरवुमेन', बाउंड्री पर ऐसा 'अनोखा' कैच लेकर किया हैरान- Video

सोशल मीडिया पर इस कैच की तारीफ हो रही है. हर तरफ हरलीन के द्वारा लिए गए कैच की चर्चा हो रही है. बता दें कि पहला टी-20 मैच बारिश के कारण बाधित रहा लेकिन डकबर्थ लुईस के कारण इंग्लैंड की टीम को जीत मिली.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: जानिए बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में क्या-क्या हुआ बंद? | Delhi Air Quality
Topics mentioned in this article