भारत की जीत के बाद इरफान पठान भी खुद पर काबू नहीं रख पाए, कोहली को गोद में उठाया, Viral Video

Irfan pathan Virat Kohli: विराट कोहली ने टी20 विश्व कप (Virat Kohli T20 World Cup) के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत (India vs Pakistan) को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर देश को दीवाली का यादगार तोहफा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इरफान पठान ने भी कोहली को गोद में उठाया

Irfan pathan Virat Kohli: विराट कोहली ने टी20 विश्व कप (Virat Kohli T20 World Cup) के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत (India vs Pakistan) को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर देश को दीवाली का यादगार तोहफा दिया था. कोहली की पारी ने फैन्स को झूमने का मौका दिया ही बल्कि पूर्व भारतीय दिग्गज भी भारत की जीत के बाद इसका जश्न मनाते दिखे. भारत के जीत दिलाने वाले विराट कोहली को सबसे पहले रोहित शर्मा ने अपने गोद में उठाया तो वहीं अब इरफान पठान ने भी किंग कोहली को गोद में उठाकर जीत का जश्न मनाया, जिसका वीडियो खूद इरफान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

'नो बॉल विवाद' को रोकने के लिए जेम्स नीशम ने दी मजेदार सलाह, जानकर हंसी नहीं रूकेगी

रअसल, इरफान ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो कोहली को पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद गोद में उठाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर कर इरफान ने कैप्शन में लिखा, 'पटाखे तो कल ही इस बंदे ने फोड़ दिए थे. दीवाली आज मुबारक हो सभी को, सभी को ढेर सारा प्‍यार.'

'अश्विन ने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाकर दिलाई जीत', विराट कोहली भी हुए स्पिनर के मुरीद

इरफान द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. बता दें कि रविवार 23 अक्टूबर को दीवाली से एक दिन  पहले भारत ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उस मैच में कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली. विराट ने अपनी उस पारी को बेस्ट पारी करार दिया था. 

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ  53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले विराट कोहली ने इसे खेल के सबसे छोटे प्रारूप की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी करार देते हुए कहा कि इस एहसास को बयां करने के लिए उनके पास शब्दों की कमी है. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘ यह अद्भुत माहौल है, आज के एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शायद शब्द नहीं है.'

Advertisement

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्‍तान को हराकर देशवासियों को दिया दिवाली का 'विराट' तोहफा

Featured Video Of The Day
PM Modi के मुस्लिम समुदाय से जुड़े वो फैसले जो विरोध के बीच भी बन गए कानून | Waqf | CAA | UCC
Topics mentioned in this article